“IPL की तर्ज पर पटना में होगा BPL:बिहार के शहरों के नाम पर होंगी 6 टीमें,1 से 25 जून तक होगा मुकाबला
पटना।बिहार क्रिकेट एसोसिएशन IPL की तर्ज पर बिहार प्रीमियर लीग (BPL) का आयोजन करने जा रही है। यह T20 फॉर्मेट का टूर्नामेंट 1 जून से 25 जून 2025 तक होगा। BCA ने इस T-20 लीग के लिए फ्रेंचाइज़ी पार्टनर बनने के इच्छुक व्यक्तियों और कंपनियों से रुचि पत्र (EOI) मांगे हैं। इसके लिए कल आखिरी दिन है। शाम 5 बजे तक आवेदक अपना आवेदन ईमेल के माध्यम से info.bpl@biharcricketassociation.com पर भेज सकते हैं।
5 करोड़ में बिकेगी एक टीम
यह टूर्नामेंट पटना के ऊर्जा ग्राउंड में होगा, जिसमें 6 टीमें भाग लेंगी। BPL में टीमों की न्यूनतम बोली राशि प्रति वर्ष 5 करोड़ रुपये रखी गई है, जिससे साफ है कि यह लीग बड़े स्तर पर निवेश और ब्रांडिंग का मौका प्रदान कर रही है। फ्रेंचाइज़ी को 50 लाख रुपए की ब्याज-मुक्त सुरक्षा राशि भी जमा करनी होगी, जो टूर्नामेंट के बाद लौटाई जाएगी।
वैभव सूर्यवंशी होंगे आकर्षण का केंद्र
लीग का प्रमुख आकर्षण क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी होंगे, जिनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी और लोकप्रियता से BPL को दर्शकों का भरपूर साथ मिलने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार, वे लीग के ब्रांड एंबेसडर या स्टार खिलाड़ी के रूप में शामिल हो सकते हैं, जिससे टूर्नामेंट की चमक और बढ़ेगी।
बिहार के शहरों के नाम पर होंगी 6 टीमें
BPL का आयोजन पहले बिहार क्रिकेट लीग (BCL) के नाम से 2021 में हो चुका है, जिसे 29 देशों में 60 लाख से अधिक दर्शकों ने देखा था। अब BCA इसे BPL के रूप में दोबारा शुरू कर रही है, जिसमें बिहार के रणजी और अन्य फॉर्मेट के खिलाड़ियों का ऑक्शन होगा। सभी 6 टीमें बिहार के शहरों के नाम पर होंगी, जिन्हें BPL की गवर्निंग काउंसिल अंतिम मंजूरी देगी। मैचों का लाइव प्रसारण JioCinema पर होगा।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
