Friday, May 16, 2025
Dalsinghsarai

दलसिंहसराय:पुलिस के द्वारा शहरी क्षेत्र में बाइक पेट्रोलिंग सह गश्ती शुरू किया गया

दलसिंहसराय,शहर में गुरुवार को थानाध्यक्ष मो.इरशाद अहमद के नेतृत्व में बाइक पेट्रोलिंग सह गश्ती शुरू किया गया.डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में बाइक पेट्रोलिंग सह गश्ती अपराध नियंत्रण, सन्दिग्ध लोगों एवं गतिविधियों पर पैनी नजर, बैंक, सीएसपी, सोनार पट्टी,मेन मार्किट पर नजर रखी जाएगी.

 

 

शहर में पुलिस बाइक से पेट्रोलिंग करेगी.आपराधिक घटनाओ का शहर में हॉटस्पॉट को चिन्हित करके वहां पर गश्ती होंगी.वहीं जेल से छूटे अपराधियों के बारे में भी पुलिस टीम जानकारी जुटायेगी.गश्ती के तहत शहर के एंट्री प्वाइंट पर जायदा चौकसी बरती जाएगी.बाइक सवार उचक्के स्नेचिंग, छिनतई जैसी घटनाएं करते हैं उन्हें रोकने और पकड़ने के लिए बाइक पेट्रोलिंग गश्ती कि शुरुआत की गई है.

 

 

 

उन्होंने आम नागरिक को भी सचेत रहने और ऐसी किसी घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को देने कि बात कही.जिससे समय पर जानकारी मिलने पर अपराधी को पकड़ने में आसानी होगी.पेट्रोलिंग में दरोगा रंजीत सिंह सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद थे.

Pargati Rani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!