आतंकियों को मार गिराने वाले बिहार के सब इंस्पेक्टर को मिला पुलिस पदक
पटना.टिकारी.आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने वाले क्षेत्र के केसपा के रहने वाले बीएसएफ जवान अनुराग रंजन को अदम्य साहस व वीरता के लिए वीरता का पुलिस पदक सम्मान से सम्मानित किया गया। विगत दिनों विकास भवन में आयोजित अलंकरण समारोह में गृह मंत्री अमित शाह के हाथों सम्मानित किया गया।
बता दें कि केसपा ग्राम निवासी उपेंद्र शर्मा के पुत्र अनुराग रंजन वर्ष 2020 में जम्मू काश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में बीएसएफ के 169 बटालियन में बतौर उप निरीक्षक तैनात थे। ड्यूटी के दौरान अनुराग रंजन की पेट्रोलिंग टीम का सामना सशस्त्र घुसपैठियों से हुआ जहां अनुराग रंजन व इनकी टीम ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए एक आतंकी को मार गिराया था साथ
ही साथ भारी मात्रा में हथियार व गोला बारूद बरामद किया था। अनुराग रंजन व इनकी टीम ने अत्यंत दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में ऑपरेशन को अंजाम दिया था। वर्तमान में अनुराग एसपीजी में तैनात है। अनुराग की वीरता को लेकर वर्ष 2023 में पुलिस पदक से सम्मानित करने की घोषणा की गई थी।