Thursday, May 8, 2025
Begusarai

“बेगूसराय’एसटीएफ ने कुख्यात अंकित को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

बेगूसराय।नावकोठी पुलिस तथा एसटीएफ ने संयुक्त छापामारी कर महेशवाड़ा से कई कांडों के वांछित को असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार वांछित महेशवाड़ा के पिक्कू सिंह का पुत्र अंकित कुमार है। उसने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि अंकित कुमार को हथियार लहराते हुए महेशवाड़ा पावर हाउस के समीप देखा गया है।

 

 

सूचना के सत्यापन हेतु वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए सूचना स्थल पर दलबल तथा एसटीएफ टीम के साथ पहुंचे। पुलिस को देखकर वह भागने लगा। पुलिस के जवान ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके कमर से लोडेड पिस्तौल बरामद किया गया। खोल कर देखने पर उसमें दो जिंदा कारतूस था। दो मोबाइल, पिस्तौल तथा गोली जब्त किया गया। आर्म्स एक्ट के तहत कांड अंकित कर न्यायालय के माध्यम से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

उसपर नावकोठी थाने में आर्म्स एक्ट, रंगदारी, छीनतई तथा मारपीट के चार मामले पूर्व से दर्ज था। पुलिस लंबे अरसे से उसकी तलाश कर रही थी। वह महेशवाड़ा के लिए सिरदर्द था। बराबर मारपीट करना उसकी आदत थी। वह थाना कांड संख्या 177/24 का अप्राथमिकी नामजद था.

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!