Saturday, May 24, 2025
Begusarai

बेगूसराय में गंगा नदी में नहाते हुए बना रहे थे रील्स, डूबे चार युवक, 2 की मौत

बेगूसराय में गंगा स्नान के दौरान 4 युवक डूब गए। जिसमें 2 युवकों को किसी तरह बचा लिया गया। जबकि, 2 युवकों की मौत हो गई है। एसडीआरएफ की टीम शव खोजने में नाकाम रही तो स्थानीय गोताखोरों ने दोनों के शव को निकाला है। घटना नयागांव थाना क्षेत्र के नयागांव गंगा घाट की है। रील्स बनाने के चक्कर में हादसा हुआ।

 

 

मृतकों की पहचान नयागांव थाना क्षेत्र के महमदपुर गौतम निवासी निवासी अवधेश पासवान के बेटे कुंदन कुमार (21) और चचेरे भाई रामनरेश पासवान के बेटे सन्नी कुमार (22) के रूप में की गई है। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई कर रही है।

 

बचाने की कोशिश रही नाकाम

 

स्थानीय लोगों ने बताया कि महमदपुर गौतम निवासी अवधेश पासवान का बेटा कुंदन कुमार, नरेश पासवान का बेटा सन्नी कुमार, गोहिल पासवान का बेटा रूपेश कुमार और दिलखुश कुमार मजदूरी करके जीवन यापन करते थे। चारों युवक मध्य विद्यालय बलहपुर के प्रांगण में बन रहे खेल के मैदान के ढ़लाई करने के लिए घर से निकले थे।

 

बारिश के कारण वहां काम स्थगित हो गया। इसके बाद चारों युवक गंगा स्नान करने के लिए नयागांव गंगा घाट चले गए। जहां कुंदन कुमार और सन्नी कुमार गंगा नदी में स्नान करने लगे। रूपेश कुमार घाट किनारे बैठकर उसका वीडियो शूट करने लगा। रील बनाने के चक्कर में कुंदन कुमार और सन्नी कुमार उछल कूद करते हुए गहरे पानी में जाकर डूबने लगे।

 

उसे डूबता देखकर घाट पर बैठा दिलखुश कुमार बचाने के लिए गंगा नदी में कूद गया और बचाने के चक्कर में वह भी डूबने लगा। इसके बाद रूपेश कुमार भी तीसरे युवक को डूबता देख गंगा में कूद गया। रुपेश ने दिलखुश को बचा लिया, लेकिन कुंदन और सन्नी गंगा के पानी में समा गए।

 

स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जानकारी

 

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नयागांव थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार और मटिहानी सीओ पृथा अखौरी को दी। सीओ पृथा अखौरी ने बताया कि सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम को खोजबीन के लिए लगाया गया, लेकिन एसडीआरएफ की टीम की ओर से शव नहीं बरामद किया जा सका।

 

इसके बाद परिजनों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सिहमा से गोताखोरों को बुलाया। सूचना मिलते ही पहुंचे गोताखोरों ने बंसी और जाल के सहयोग से देर शाम दोनों मृतकों के शव को निकाला लिया। पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

Pargati Rani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!