Tuesday, May 13, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:बैठक में बीड़ी मजदूरों की बदहाली पर चिंता, 20 मई को करेंगे हड़ताल।

दलसिंहसराय। सदर सबडिविजनल बीड़ी मजदूर यूनियन की बैठक महावीर चौक स्थित भाकपा कार्यालय में हुई.अध्यक्षता सुदामा देवी ने की.बैठक की शुरुआत में पहलगांव में आतंकियों द्वारा पर्यटकों की हत्या पर गहरा दुख जताया एंव दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई.बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन महासचिव राम बिलास शर्मा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण लाखों बीड़ी मजदूर बदहाली की जिंदगी जीने को मजबूर हैं.

 

 

केंद्र सरकार विश्व स्वास्थ्य संगठन के दबाव में बीड़ी उद्योग पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है.इससे यह उद्योग बंद होने की कगार पर है.राज्य में बीड़ी उद्योग कुटीर उद्योग के रूप में गांव-गांव में फैला है.इसमें अधिकतर अनुसूचित जाति,अति पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय की गरीब महिलाएं काम करती हैं.राम बिलास शर्मा ने कहा कि हम बीड़ी के पक्षधर नहीं हैं,लेकिन सरकार को पहले वैकल्पिक रोजगार देना चाहिए,फिर प्रतिबंध लगाना चाहिए.

 

 

 

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार हर साल नए गजट में न्यूनतम मजदूरी तय करती है, लेकिन श्रम विभाग की उदासीनता के कारण मजदूरों को इसका लाभ नहीं मिल रहा.वर्ष 2014 से बीड़ी श्रमिकों के लिए बनी कल्याणकारी योजनाएं केंद्र सरकार ने बंद कर दी हैं.केंद्र सरकार कॉरपोरेट घरानों के दबाव में पुराने 44 श्रम कानूनों को खत्म कर 4 श्रम संहिताएं लागू करना चाहती है.इसके विरोध में 20 मई को केंद्रीय श्रमिक संगठनों की ओर से राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जाएगी.जिले के सभी मजदूर 17 सूत्री मांगों के समर्थन में इस हड़ताल में शामिल होंगे. बैठक में यूनियन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय भी लिया गया.बैठक को मोहम्मद यूनुस, कारो देवी, मजहर आलम, रहमत अंसारी, सायरा बानो, पूनम देवी, राम बिलास पासवान, विष्णुदेव दास, उस्मान अंसारी,बिमला देवी ने भी संबोधित किया.

Pargati Rani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!