ASI रिश्वत लेते गिरफ्तार:जब्त वाहन छोड़ने के लिए मांगे थे 22 हजार,रंगेहाथों दबोचा
पटना।दानापुर के रूपसपुर थाने में तैनात एएसआई ब्रजेश कुमार को निगरानी विभाग ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एएसआई ने थाने में जप्त वाहन छोड़ने के एवज में 22 हजार रुपए की मांग की थी।
बीबीगंज निवासी बासु कुमार ने 15 मई को निगरानी थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने एएसआई ब्रजेश कुमार पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। शिकायत के सत्यापन के बाद निगरानी विभाग ने कार्रवाई की।
निगरानी टीम ने रूपसपुर थाना क्षेत्र के राम जयपाल नगर से एएसआई को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
ऑल्टो से मिली थी शराब
रूपसपुर थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि 14 अप्रैल को नगर रोड पर एक मिक्सचर मशीन और ऑल्टो कार की टक्कर हुई थी। हादसे में ऑल्टो चालक घायल हो गया। उसे पटना एम्स में भर्ती कराया गया। पुलिस ने ऑल्टो से 20 लीटर अवैध शराब बरामद की। दोनों वाहनों को जप्त कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि किस वाहन को छोड़ने के लिए एएसआई ने रिश्वत मांगी।”