“सीओ की गाड़ी को ट्रक ने रौंदा:इंगेजमेंट के बाद पटना से लौट रहे थे अधिकारी
पूर्णिया में शुक्रवार को अमौर के सीओ सुधांशु मधुकर का एक्सीडेंट हो गया। वे पटना से अपनी इंगेजमेंट सेरेमनी से लौट रहे थे। अररिया टोल प्लाजा के पास ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी सीओ की गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में सीओ को गंभीर चोट लगी है। उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।सुधांशु मधुकर भभुआ निवासी हैं। वे पिछले एक साल से अमौर में बतौर सीओ पदस्थापित हैं। इसी साल मार्च में उन्होंने बहन की शादी की थी।
।
चाय की दुकान के आगे गाड़ी रोकी थी
अमौर के पत्रकारों ने बताया कि 1 मई को अमौर सीओ सुधांशु मधुकर की पटना के एक निजी होटल में इंगेजमेंट सेरेमनी थी। वे इंगेजमेंट के बाद पटना से अमौर आ रहे थे। इसी क्रम में अररिया के टोल प्लाजा के पास ड्राइवर और गार्ड ने चाय पीने के लिए गाड़ी चाय की दुकान के आगे रोकी। दोनों चाय पीने दुकान में चले गए, जबकि सीओ सुधांशु मधुकर गाड़ी में ही बैठे थे। तभी पीछे से बेलगाम ट्रक ने टक्कर मार दी।
जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर ड्राइवर, गार्ड और अन्य लोग गाड़ी के पास पहुंचे। जिसके बादसीओ को गाड़ी से बाहर निकाला गया। नाजुक हालत को देखते हुए GMCH पूर्णिया और फिर कसबा स्थित मैक्स अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहां सीओ सुधांशु मधुकर की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
