कोल्डड्रिंक-सिगरेट मांगने के बाद दुकानदार के बेटे को मारी गोली:सीने में लगी बुलेट
समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर रुदौली गांव में रविवार दोपहर बदमाशों ने एक किराना दुकानदार को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी की पहचान गांव के अर्जुन राय के बेटे जय राम सत्यम के रूप में की गई है। युवक को सीने में एक गोली लगी है। घटना की सूचना पर जुटे लोगों ने उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों की टीम में पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। मौके से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है।
जख्मी युवक के पिता अर्जुन राय ने कहा कि दोपहर में मेरा बेटा अपने किराना दुकान पर बैठा था। इसी दौरान 3 युवक 2 बाइक पर सवार होकर आया। पहले उसने माजा (कोल्डड्रिंक) मांगा। 3 सिगरेट भी लिया और वहां से चला गया। इसी दौरान मेरा बेटा सत्यम परवल बेचकर दुकान पर आया था।
अपराधी की बाइक मौके पर छुट गई
जख्मी के पिता ने कहा कि सत्यम ने मुझे कहा कि आप जाकर आराम कीजिए। इसी दौरान मेरे बेटे ने बताया कि गोली लगी है। गोली मारने के बाद अपराधी भागने लगे इस दौरान अपराधी की एक स्प्लेंडर बाइक भी मौके पर छूट गई। अपराधियों में से एक ही पहचान बिट्टू कुमार के रूप में की गई है।
जबकि अन्य 2 की पहचान नहीं कर सके है। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश गाछी की ओर फरार हो गए।
एएसपी संजय पांडे ने बताया कि किराना दुकान पर दुकानदार के बेटे को गोली लगी है।अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल से एक स्प्लेंडर बाइक भी बरामद की गई है। जो आरोपी का बताया गया है।