“मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी हाईवे पर हादसा,ट्रक-स्कॉर्पियो में सीधी टक्कर, 3 लोगों की मौत,2 घायल
मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक और बारातियों से भरी स्कॉर्पियो में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में स्कॉर्पियो सवार 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 2 लोग घायल हुए हैं।
घटना सीतामढ़ी के महिंदवारा थाना क्षेत्र की है। जहां रविवार सुबह 4 बजे मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी बॉर्डर पर ये हादसा हुआ है। घटनास्थल से मुजफ्फरपुर की दूरी 10 किलोमीटर है, इसलिए घायलों को मुजफ्फरपुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।एक्सीडेंट के बाद सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जिसके चलते 1 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। मौके पर सीतामढ़ी जिले के महिंदवारा पुलिस मौजूद है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए हैं। गाड़ी का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से गायब है। वहीं ट्रक के चक्के बाहर निकल आए है।टक्कर के बाद स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी की हालत देखकर लगता है कि रफ्तार 100 किमी से ज्यादा की रही होगी।
मौके पर 2 की मौत, एक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो के ड्राइवर और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई है। स्कॉर्पियो मुजफ्फरपुर की ओर आ रही थी और बालू लदा ट्रक सीतामढ़ी जा रहा था। इसी दौरान आमने-सामने टक्कर हो गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद रामपुरहरि थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
