दलसिंहसराय में शौच के लिए गई महिला लीची गाछी में मिली बेहोश,अस्पताल में भर्ती
दलसिंहसराय।थाना क्षेत्र के मोख्तियार पुर सलखन्नी मनियार पुल के पास लीची गाछी में एक महिला बेहोशी हालत में मिली. महिला ने गांव के ही कुछ लोगो पर ओढ़नी से गला दबा कर हत्या करने का प्रयास का आरोप लगाया है.वही ग्रामीणों के सुचना पर पहुँचे स्वजनों ने महिला को उठा कर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया. पीड़ित महिला कि पहचान मोख्तियार के तज्जू साहनी की पत्नी मंति देवी के रूप में हुई है.
स्वजनों ने बताया की परोसी से कुछ दिन पहले बच्चे को लेकर विवाद हुआ था.जिसके बाद उनलोगो के द्वारा धमकी दी गई कि सभी को देख लेंगे.मंगलवार कि सुबह मंति देवी शौच के लिए मनियार पुल
के पास लीची गाछी में गई तो उनलोगो के द्वारा गर्दन में ओढ़नी लपेट कर जान लेने कि कोशिस किया. ज़ब मंति देवी बेहोश हो गई तो सभी छोड़ कर भाग गए. अन्य ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सुचना घरवालों को दिया. वही पीड़ित महिला अस्पताल में इलाजरत थी.
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
