“सोयाबीन तेल लदा टैंकर पलटा, लूटने की मची होड़:बाल्टी-गैलन लेकर पहुंची लोगों की भीड़
मोतिहारी जिले के सुगौली थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया जब सोयाबीन तेल से लदा टैंकर बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसा छपवा-रक्सौल मुख्य मार्ग पर बंगरा गांव के पास हुआ, जब टैंकर एक ट्रैक्टर को बचाने के प्रयास में सड़क से फिसल कर खेत में पलट गया।
जानकारी के अनुसार, टैंकर कोलकाता से कच्चा सोयाबीन तेल लेकर बीरगंज (नेपाल) जा रहा था। चालक मोहम्मद शाजिद खान ने बताया कि सामने से आ रही ट्रैक्टर को बचाने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े, जिससे टैंकर नियंत्रण खो बैठा और खेत में जाकर पलट गया।
टैंकर पलटते ही होने लगा तेल का रिसाव
टैंकर के पलटते ही उसमें से तेल का रिसाव शुरू हो गया। घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय ग्रामीणों को लगी, लोग अपने-अपने घरों से बाल्टी, डिब्बा, गैलन और बोतल लेकर घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और खुलेआम तेल लूट शुरू हो गई।
तेल लूट की होड़ ऐसी थी कि लोग एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगे रहे। कोई बाल्टी में भर रहा था तो कोई बोतलों में। धीरे-धीरे यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई और भीड़ लगातार बढ़ती गई।
सूचना के बाद सुगौली पुलिस मौके पर पहुंची
सूचना मिलते ही सुगौली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तेल लूटने वालों को खदेड़ा। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और भीड़ को तितर-बितर किया।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन हादसे के बाद सड़क पर अफरातफरी का माहौल रहा।