समस्तीपुर में 10 साल के बच्चे को ट्रक ने रौंदा:गिट्टी अनलोड करने के बाद हादसा,खलासी को बनाया बंधक
समस्तीपुर में शनिवार की शाम ट्रक ने एक बच्चे को रौंद दिया। मृतक सरोज कुमार सिंह के बेटे गौरव कुमार (10) है। घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने ट्रक के खलासी को पकड़ कर बंधक बना लिया और ट्रक के टायर की हवा निकाल दी।
इस दौरान ट्रक को क्षतिग्रस्त भी कर दिया। लोगों ने सड़क जाम किया। जिससे राहगीरों को भी परेशानी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने लोगों को समझाकर सड़क जाम हटाया। शव को जब्त कर सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लगुनिया सूर्यकंठ भिड़ी टोल के वार्ड नंबर-47 मोहल्ला की है।
गिट्टी अनलोड कर जा रहा था
बताया जा रहा कि ट्रक गिट्टी अनलोड कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान बच्चा चपेट में आ गया। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। चालक को भी बंधक बना लिया।घटना की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची लोगों को समझाबुझा कर सड़क जाम समाप्त कराया। बंधक चालक को मुक्त कराया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है। शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।पुलिस ने हालात को काबू में कर लिया। शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम में भेजने की प्रक्रिया की जा रही थी।