पटना में 8 लोगों को मारी गोली, 5 की मौत:24 घंटे के अंदर वारदात
पटना में पिछले 24 घंटे में अपराधियों ने 5 लोगों की गोली मारकर हत्या की है। 3 लोग अस्पताल में सीरियस हालत में हैं। लगभग 20 KM के दायरे में ये वारदात हुई है। इन घटनाओं को लेकर स्थानीय लोग पुलिस को घेर रहे हैं। गश्ती दल पर भी सवाल खड़े कर रहे।
पटना सिटी के ASP अतुलेश झा ने स्वीकार किया है कि पिछले कुछ दिनों में अपराध की घटनाएं बढ़ी है। उन्होंने यह भी बताया कि इसके बावजूद भी पुलिस लगातार रोको टोको अभियान, एस ड्राइव, विशेष रूप से छापेमारी अभियान, विशेष सर्च अभियान चलाया जाता है।
उन्होंने यह भी बताया कि-
बेल पर छूटे अपराधियों की पहचान के बाद उन पर भी अब विशेष निगरानी रखी जाएगी। घटना में शामिल अपराधी जो खुद को सरेंडर करते हैं, या पुलिस उन्हें पकड़ कर जेल भेजती है, उन्हें भी रिमांड पर लेकर पुलिस मामले को साक्ष्य के आधार पर इतना पुख्ता बनाएगी कि उनकी जेल की अवधि लंबी हो सके।
जीपीएस के जरिए होगी पेट्रोलिंग और मॉनिटरिंग
उन्होंने बताया कि पटना पुलिस अब जीपीएस के माध्यम से पेट्रोलिंग गाड़ियों की मॉनिटरिंग करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी गाड़ी पेट्रोलिंग के लिए थाना से निकलेगी, उन सभी गाड़ियों में जीपीएस लगी होगी। जिससे यह उच्चाधिकारियों को पता चल जाएगा कि उनके थाना क्षेत्र की कौन सी गाड़ियां, किस लोकेशन में गस्ती कर रही है।
पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अतुलेश झा के अनुसार, सभी गश्ती वाहनों की GPS के माध्यम से निगरानी की जाएगी। इससे पेट्रोलिंग को और ज्यादा प्रभावी बनाया जा सकेगा। अपराधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
विभिन्न थाना इलाकों में 24 घंटे में हुई वारदात
घटना 1: परसा बाजार थाना क्षेत्र के सिमरा गांव में बदमाशों ने 28 वर्षीय मोंटी कुमार की उनके घर से मात्र 200 मीटर की दूरी पर पीट-पीटकर हत्या कर दी।
घटना 2: खाजेकलां थाना क्षेत्र में स्मैक बेचने से मना करने पर 40 वर्षीय मोहम्मद नन्हे को जांघ में गोली मार दी गई। वे वर्तमान में नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं।
घटना 3: अगमकुआं थाना क्षेत्र में धानकी मोड़ के पास ऑटो चालक शशि कुमार (28) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने घटनास्थल से गोली के चार खोखे बरामद किए हैं।
घायल से अस्पताल में हालचाल लेती पुलिस।
घटना 4: पंचरुखिया थाना क्षेत्र में एक बर्थडे पार्टी में 4 साल की प्रिया कुमारी की गोली लगने से मौत हो गई। इन घटनाओं के मद्देनजर, पटना पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए कड़े कदम उठाए हैं।
घटना 5 चौक थाना, पटना सिटी पटना सिटी के चौक थाना के कौवाकोल में अपराधियों ने ई-रिक्शा चालक मोहम्मद काजिम 30 को गोली मार दी। गोली मोहम्मद काजिम के पेट में लगी और वह घायल हो गया। मामला आपसी विवाद का बताया जा रहा है। काजिम अभी पटना के अस्पताल में इलाजरत हैं।
घटना 6: खाजेकलां थाना, पटना सिटी खाजेकलां थाना के टुल्ली घाट पर अपराधियों ने पानी व्यापारी मंटू राय 35 को गोली मारकर हत्या कर डाली। मंटू राय मुख्य रूप से खाजेकला थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी के निवासी थे। पुलिस ने मौके से गोली के चार खोखे बरामद किए थे।
घटना 7: बेउर थाना, पटना- समय सुबह के लगभग 7:00 बजे। पटना के बेउर थाना क्षेत्र के तेज प्रताप नगर में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले कम्युनिटी हॉल संचालक संजय कुमार को गोलियों से भून डाला। घायल अवस्था में संजय कुमार को पटना के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना 8: फुलवारी शरीफ थाना, पटना- समय सुबह लगभग 9:30 बजे। तेज प्रताप नगर की घटना से महज 3 किलोमीटर के दायरे में ही अपराधियों ने खुलेआम बीच सड़क पर टमटम पड़ाव इमारतें सरिया के सामने जमीन कारोबारी मोहम्मद अनवर (60) को गोली मार दी।इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मोहम्मद अनवर के पीठ में गोली लगी। इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।