“शराब तस्करी के मामले में 3 महिलाएं समेत 6 गिरफ्तार:आरोपी उत्तर प्रदेश से लाते थे खेप
मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं समेत छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में एक शराब से भरी कार भी जब्त की गई है।
सकरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार महिलाओं की पहचान फूलकुमारी देवी, गीता देवी और उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की रहने वाली ऋतु देवी के रूप में हुई है। ये महिलाएं ट्रेन से उत्तर प्रदेश जाकर शराब की खेप मुजफ्फरपुर लाती थीं। इनके पास से विदेशी शराब बरामद की गई है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से शराब बरामद
अन्य गिरफ्तार तस्करों में कांटी थाना क्षेत्र के सद्दातपुर से मुकेश कुमार, सदर थाना क्षेत्र के सुस्ता से विक्रम कुमार और सिकंदरपुर थाना क्षेत्र से नरेश कुमार शामिल हैं। इन सभी के पास से विदेशी शराब और बियर जब्त की गई है।
इसी कार्रवाई में अहियापुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर से एक कार भी जब्त की गई। कार में कई कार्टून विदेशी शराब रखी हुई थी। पुलिस के अनुसार, यह कार सोनू साह नाम के तस्कर द्वारा मंगवाई गई थी। इस स्थान से पहले भी भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की जा चुकी है। वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
उत्पाद थाना के निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तीन महिला समेत छह कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से विदेशी शराब भी जब्त किया गया है। शराब लदी हुई एक कार भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार कारोबारियों के निशानदेही पर छापेमारी चल रही है। जब्त शराब की गिनती की जा रही है।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
