“मुजफ्फरपुर में एंबुलेंस से 42 कार्टून शराब बरामद:तहखाना बनाकर छिपाया था
मुजफ्फरपुर के कांटी इलाके में उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। एंबुलेंस से 42 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुआ है। चकमा देने के लिए तहखाना बनाकर छिपाकर रखा था। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से खेप लाई गई थी।
गिरफ्तार ड्राइवर की पहचान कथैया के ठीकहा वासुदेवा निवासी मोहम्मद अनीश के तौर पर हुई है। अनीश ने पूछताछ में बताया कि पहले भी तस्करी में शामिल रह चुका हूं। कथैया के मोहम्मद मजहर और हरपुर निवासी सन्नी ने शराब मंगवाई थी। 20 से 25 हजार रुपए बतौर कमीशन मिलता है।
कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
मद्य निषेध थाना के थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर एंबुलेंस में बने तहखाना से 42 कार्टून विदेशी शराब की खेप जब्त की गई है। चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। कारोबारियों को चिन्हित कर लिया गया है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
