बिहार से चलाई जाएगी दो ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन:देखें रूट और टाइमिंग
हाजीपुर।रेलवे ने ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दो नई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। पहली ट्रेन नागपुर-गया-नागपुर स्पेशल है। गाड़ी संख्या 01203 नागपुर से 10 मई को दोपहर 3:40 बजे चलेगी। यह ट्रेन सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, जबलपुर और इटारसी होते हुए अगले दिन रात 8:30 बजे गया पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 01204 गया से 13 मई को रात 11:45 बजे रवाना होगी। यह डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड और डीडीयू से होते हुए गुरुवार को रात 12:45 बजे नागपुर पहुंचेगी।
दूसरी ट्रेन रक्सौल-उधना-रक्सौल स्पेशल है। गाड़ी संख्या 05559 रक्सौल से 17 मई से 26 जुलाई तक हर शनिवार सुबह 5:30 बजे चलेगी। यह नरकटियागंज, गोरखपुर और लखनऊ होते हुए अगले दिन दोपहर 12:35 बजे उधना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05560 उधना से 18 मई से 27 जुलाई तक हर रविवार दोपहर 3:35 बजे चलेगी। यह मंगलवार को रात 12:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी।