गया में सिर्फ महिलाओं के लिए चलेगी 2 पिंक बसें:एक बोधगया तो दूसरी टिकारी रूट पर दौड़ेगी
गया।बिहार सरकार ने महिला सुरक्षा और सहूलियत को लेकर बड़ा कदम उठाया है। गया को दो नई पिंक बसें मुहैया कराई गई हैं। खास बात ये है कि ये बसें सिर्फ महिलाओं के लिए होगी। इन बसों को शुक्रवार की रात गया, नवादा और औरंगाबाद जिलों में भेजा गया। प्रत्येक जिले को दो-दो बसें दी गई हैं।गया में मिली दो पिंक बसों में एक रेलवे स्टेशन से बोधगया स्थित मगध यूनिवर्सिटी तक चलाई जाएगी। जबकि, दूसरी बस गया बस स्टैंड से टिकारी रूट पर दौड़ेगी। यह बस सेंट्रल यूनिवर्सिटी कैंपस होते हुए टिकारी मुख्य रास्ते पर लौटेगी और फिर गया व टिकारी के लिए आवाजाही करेगी।
पिंक बसों में कुल 22 सीटें होंगी और ये जनरल बसें होंगी, लेकिन इनमें सफर करने की सुविधा सिर्फ महिलाओं को होगी। बस के अंदर 22 सीटें हैं। टू बाई टू सीटें हैं।परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दोनों बसों में महिला कंडक्टर की नियुक्ति हो चुकी है। उन्हें पटना मुख्यालय से ही भेजा गया है। अभी महिला ड्राइवर की तलाश की जा रही है। यदि महिला ड्राइवर मिल जाती हैं तो यह कदम महिला सशक्तिकरण की दिशा में और मजबूत होगा।
सेंट्रल यूनिवर्सिटी तक छात्राओं को देने होंगे 20 रुपए
बसों के संचालन को लेकर बताया गया कि परमिट के लिए परिवहन विभाग को आवेदन कर दिया गया है और संभवतः अगले सप्ताह से ये बसें सड़कों पर दौड़ने लगेंगी। किराया भी तय कर दिया गया । रेलवे स्टेशन से बोधगया तक का किराया 27 रुपए रखा गया है, जबकि सरकारी बस स्टैंड से सेंट्रल यूनिवर्सिटी तक छात्राओं को 20 रुपए किराया देना होगा।
इसी तर्ज पर नवादा और औरंगाबाद में भी दो-दो पिंक बसें चलेंगी। इन जिलों में भी बसें पहुंचा दी गई हैं और अब रूट, परमिट और किराया निर्धारित करने की प्रक्रिया चल रही है। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि हर एक बस प्रतिदिन 10 फेरे लगाएंगी। यानी एक बस 5 आना और 5 जाना करेंगी। यह सेवा सुबह 6 बजे से लेकर रात दस बजे तक उपलब्ध रहेगी।