“ED का भय दिखाकर डॉक्टर से ठगी करने वाला 2 गिरफ्तार:रिटायर्ड कमिश्नर के नाम पर व्हाट्सएप अकाउंट
पटना.आर्थिक अपराध इकाई ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एक राजेश कुमार और दूसरा रंजीत कुमार है। दोनों कभी पत्रकार, सीबीआई तो कभी ED बनकर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे थे।
इनके व्हाट्सएप चैट से कई लोगों के साथ ठगी के अहम सबूत भी मिले हैं। EOU इसकी जांच कर रही है। पकड़े गए अपराधियों के पास से दो कीपैड मोबाइल, 1 स्मार्ट फोन बरामद किए गए हैं।
डॉक्टर से दो लाख की डिमांड की गई थी
EOU के DIG संजय सिंह ने बताया कि दो मई को सगुना मोड़ स्थित एक अस्पताल के डॉक्टर से दो लाख की डिमांड की गई थी। अज्ञात अपराधियों ने उनके मोबाइल नंबर पर स्वयं को भारतीय प्रशासनिक सेवा से रिटायर्ड कमिश्नर बताकर ED की कार्रवाई का भय दिखाया।
दो लाख रुपए की डिमांड की गई। इसके बाद केस दर्ज कर अपराधियों पर कार्रवाई शुरू की गई। इसमें दो अपराधी पकड़े गए हैं।
रिटायर्ड कमिश्नर का मिला व्हाट्सएप अकाउंट
आरोपियों के मोबाइल से रिटायर्ड कमिश्नर कारू राम के नाम का व्हाट्सएप अकाउंट मिला है। इस अकाउंट को खंगालने के बाद आर्थिक अपराध इकाई की टीम को दूसरे लोगों के साथ भी ठगी के भी साक्ष्य मिले हैं।
फिलहाल पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ जारी है। अपराधियों ने कुछ सफेदपोशों के नाम भी लिए हैं। जिनसे आर्थिक अपराध इकाई पूछताछ कर सकती है।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
