“बेटी के गर्दन पर चाकू रख 2.40 लाख रुपए लूटे:बैंक से 4.40 लाख रुपए..
बेगूसराय में बदमाश मां-पिता के सामने बच्चे की गर्दन पर चाकू रखा और 2 लाख 40 हजार रुपए से भरा पर्स लेकर फरार हो गए। घटना शनिवार शाम की है। पुलिस ने रविवार को लोहिया नगर झोपड़पट्टी में छापेमारी कर तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। रुपए की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही।
एक वीडियो सामने आया है जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता हैं कि दर्जनों पुलिस कर्मी एक युवक को हथकड़ी लगाकर ले जा रहे हैं। इस दौरान झोपड़ पट्टी में भी जांच-पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि लोहिया नगर निवासी बबन कुमार सिंह की बेटी पचंबा निवासी रिद्धि कुमारी अपने पति और बेटी के साथ एसबीआई मेन ब्रांच से 4 लाख 40 हजार निकाल कर अपने घर लौट रही थी।
इसी दौरान लोहिया नगर गुमटी से रेलवे लाइन के रास्ते आगे बढ़ने पर 3 नकाबपोश बदमाशों ने बच्ची के गर्दन पर चाकू रख दिया। पर्स में रखा 2 लाख 40 हजार लूट कर फरार हो गया। जबकि 2 लाख रिद्धि के पति निखिल कुमार की जेब में थे, जो बच गए।
सीसीटीवी की जांच की जा रही है
घटना को लेकर रिद्धि कुमारी और उसके पिता बबन सिंह ने बताया कि बैंक से निकासी की थी। घटना के संबंध में एसपी मनीष ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में लोहिया नगर थाना की पुलिस टीम घटना के सभी पहलुओं पर छानबीन और आस-पास के CCTV फुटेज की जांच कर रही है। विधि-सम्मत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
