दलसिंहसराय:स्वर्ण कारोबारी को जान से मारने की धमकी,प्राथमिकी दर्ज
दलसिंहसराय,शहर के एक बड़े स्वर्ण कारोबारी को व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर बदमाशों ने 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगी.नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दिया गया.जिसके बाद कारोबारी ने थाना में आवेदन देते हुए लिखित शिकायत दर्ज किया.व्यवसाई ने बताया कि एक मोबाइल नम्बर जिसपर छप्पन लिखा था उससे रंगदारी मांग कर धमकी दी गई है. जिसे लेकर पुलिस प्रशासन से सुरक्षा कि गुहार लगाए है.
बताते चले कि एक सप्ताह पहले भी हिंदी दैनिक के एक पत्रकार को बैंक लूट से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो डिलीट नहीं करने पर जान से मारने की धमकी इसी नंबर से मिली थी. बदमाश ने हथियार के साथ अपनी फोटो भी भेजी थी.
जिसकी लिखित शिकायत दी गई थी. परन्तु अब तक कोई करवाई नहीं होने के कारण बदमाशों का मनोबल बढ़ गया और वह स्वर्ण व्यवसाई से रंगदारी की मांग करने लगा.इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने बताया की रंगदारी मांगने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबिन में जुट गई है.