Saturday, May 3, 2025
Patna

“मुजफ्फरपुर में ज्वेलरी शॉप से 15 लाख की लूट,जाते जाते बदमाशों ने कहा- कोई बोलतई रे

मुजफ्फरपुर में शुक्रवार की दोपहर बदमाशों ने ज्वेलरी दुकान से 15 लाख लूट लिए। 2 बाइक पर 6 बदमाश दुकान के अंदर पहुंचे, पिस्टल दिखाई और लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने भगवा गमछे से चेहरे को छिपा रखा था।

लूट से पहले एक अपराधी ने ज्वेलरी शॉप से 20 मीटर की दूरी पर सिगरेट पीते हुए रेकी की। जिसके बाद उसने अपने 5 सहयोगियों को फोन कर बुलाया। जाते-जाते अपराधी बोलते गए कि कोई बोलतई रे…। घटना तुर्की थाना 500 मीटर की दूरी पर सुहागन ज्वेलर्स में हुई।

ज्वेलरी शॉप के अगल-बगल कई दुकानें हैं। वे लूटपाट के दौरान विरोध न करें, इसलिए अपराधियों ने पहले पेंट, हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक के दुकानदार को भी बंधक बनाया। इसके बाद सभी को ज्वेलरी शॉप में ले गए और एक जगह बैठाकर रखा। ज्वेलरी शॉप के मालिक विकास कुमार गुप्ता को भी बंधक बना लिया और थप्पड़ मारे।

फिर लॉकर से बारी-बारी से जेवरात और नगदी ले गए। दुकानदार के अनुसार, ‘करीब 2 मिनट में 2.50 लाख नगद और सोने-चांदी के जेवरात बदमाशों ने लूट लिया। कुल 15 लाख का नुकसान हुआ है।

जब अपराधी भाग रहे थे तो दुकानदार ने पीछे से उन्हें ईंट से मारने की कोशिश की, पर जब अपराधियों ने दूर से पिस्टल ताना तो दुकानदार ने ईंट को फेंक दिया। भागने के दौरान एक अपराधी का गमछा गिर गया। जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है।

दुकानदार विकास गुप्ता ने बताया,

6 अपराधी आए थे। काली और लाल रंग की अपाचे बाइक थी। सभी के पास हथियार था। मार्केट के चार दुकानदारों को बंधक बना कर मेरे दुकान में ले आए। मेरे साथ मारपीट की गई। मेरी दुकान से नगद और जेवरात ले गए। जिस समय वारदात हुई, उस समय ग्राहक भी थे।

वैशाली की ओर भाग गए अपराधी

जहां घटना हुई, वहां से 200 मीटर की दूरी पर पुलिस वाहन जांच कर रही थी। मामले की सूचना के बाद मौके पर DIU और STF की टीम पहुंची। ग्रामीण एसपी विद्यासागर भी आएं और मामले की जांच में जुट गए। ग्रामीणों के अनुसार, लूट के बाद बाइक सवार 6 अपराधी वैशाली की ओर भाग हैं।

स्थानीय राहुल ने कहा, ‘हम सभी दुकानदारों को पहले बंधक बनाया। जहां लूट किया, वहीं हमें बैठा दिया। जिसके बाद जेवरात और नगद ले गए। मारपीट की और थप्पड़ भी मारा। वैशाली नंबर की बाइक थी।’

ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया,

तुर्की थाना क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप में लूट हुई है। 2 बाइक सवार 6 अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। उनके पास हथियार भी था। वैशाली के तरफ से आए थे और घटना को अंजाम देने के बाद वैशाली की तरफ ही फरार हो गए है। लूट की राशि अभी क्लियर नहीं हुई है। DIU की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है। घटनास्थल और आस पास के लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

 

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!