Thursday, May 22, 2025
Patna

11.75 करोड़ रुपए की लागत से थावे जंक्शन का कायाकल्प:103 रेलवे स्टेशनों के सौंदर्यीकरण का उद्घाटन

पटना.गोपालगंज.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को बीकानेर के पालना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। इनमें गोपालगंज का ऐतिहासिक थावे जंक्शन भी शामिल है। थावे जंक्शन को 11.75 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है।

 

 

स्टेशन को मधुबनी पेंटिंग और थावे भवानी की धार्मिक झलकियों से सजाया गया है। यात्रियों को अब बेहतर बैठने की व्यवस्था मिलेगी। स्वच्छ शौचालय, शुद्ध पेयजल, डिजिटल डिस्प्ले और वेटिंग एरिया जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

 

कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय मुख्य अतिथि होंगे। वाराणसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि भारतीय रेल आगामी 50 वर्षों की जरूरतों को देखते हुए स्टेशनों का पुनर्विकास कर रहा है।

 

 

स्टेशन थावे भवानी की धार्मिक झलकियों से सजाया गया है।

रेल यात्रियों ने प्रधानमंत्री का जताया आभार

 

थावे जंक्शन पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल का प्रमुख स्टेशन है। यह सीवान, छपरा कचहरी और कप्तानगंज से रेल लाइनों से जुड़ा है। स्टेशन से लखनऊ, गोरखपुर, पटना और टाटानगर तक सीधी ट्रेन सेवाएं उपलब्ध हैं। स्थानीय लोगों और रेल यात्रियों ने इन सुविधाओं के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया है।

 

11.75 करोड़ की लागत से हुआ विकसित

 

विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने और थावे जं. के महत्व को देखते हुए भारतीय रेल ने ‘अमृत स्टेशन योजना‘ के अन्तर्गत 11.75 करोड़ की लागत से आधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त स्टेशन भवन विकसित किया है। 400 वर्ग मीटर में स्टेशन भवन में सुधार का कार्य पूर्ण कर स्टेशन भवन को आकर्षक स्वरूप दिया गया है।

 

यात्रियों को धूप और वर्षा से बचाव के लिए तीनों प्लेटफार्मों पर 28 बे के यात्री छाजन का प्रावधान किया गया है। इसके तीनों प्लेटफार्मों के सतह में सुधार किया गया। साथ ही, प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर कोटा स्टोन लगाया गया है।

 

 

पेंटिंग से सजाया गया स्टेशन परिसर।

सर्कुलेटिंग एरिया का हुआ विकास

 

इस स्टेशन पर 1030 वर्ग मीटर में सर्कुलेटिंग एरिया का विकास और विस्तार किया गया है। साथ ही, एप्रोच रोड का चौड़ीकरण कर पाथ-वे सहित प्रवेष द्वार बनाया गया है, जिससे यहां आने वाले यात्रियों को आवागमन में सुविधा हो रही है। स्टेशन पर यात्रियों के बैठने के लिए स्टील तथा कांक्रीट की बेंचें उपलब्ध कराई गई।

 

स्टेशन परिसर को स्वच्छ, सुंदर और यात्रियों के अनुकूल बनाया गया है।अब यहां यात्रियों को बेहतर बैठने की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय, डिजिटल डिस्प्ले और वेटिंग एरिया जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

Pargati Rani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!