पटना शहर में लगेंगे 100 वाटर एटीएम:2 पार्क का नाम बदला गया
पटना नगर निगम की स्थायी समिति की शनिवार को 14वीं बैठक की गई। इसमें 24 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई।
इनमें शुद्ध पेयजल आपूर्ति, सफाई व्यवस्था, सड़क एवं नाला निर्माण, सार्वजनिक शौचालयों की मरम्मत और स्थापना, मलिन बस्तियों में भोजन की सुविधा, और कई स्थानों के नामकरण शामिल हैं। नगर आयुक्त अनिमेष परासर ने सभी स्थायी समिति को जल्द ही इन प्रस्तावों पर काम करने का निर्देश दिया।
बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
पेयजल और वाटर एटीएम
वार्ड 15, यारपुर डोमखाना के पीछे उच्च जलस्तर वाले नलकूप का निर्माण – जिससे स्थानीय लोगों को स्वच्छ जल मिलेगा।
निगम क्षेत्र में 100 अत्याधुनिक वॉटर एटीएम की स्थापना – यह कार्य CSR फंड के तहत किया जाएगा, जिससे शहरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।
सड़क और नाला निर्माण
वार्ड 67 में कंचन महाराज हाउस से राधिका देवी संस्कृत स्कूल तक पीसीसी सड़क और आरसीसी नाला का निर्माण।
वार्ड 30 के न्यू बिगरापुर में अवधेश कुमार सिंह के घर से पीसीसी रोड और नाले का निर्माण।
इसी वार्ड में आधारश नगर रोड नंबर 02 से ज्योतिष पथ तक पीसीसी रोड और नाले का निर्माण।
वार्ड 28 में रज्जाकिया रोड से काशीनाथ शास्त्री रोड तक नाला निर्माण।
वार्ड 28 में रज्जाकिया रोड के पास नया आरसीसी गेट निर्माण।
सफाई और कचरा प्रबंधन
दैनिक सफाई कर्मियों के वेतन में वृद्धि – जिससे कर्मचारियों को बेहतर वेतन मिलेगा और कार्यक्षमता में सुधार होगा।
कचरा वाहनों के रख-रखाव से संबंधित प्रस्ताव – ताकि सफाई कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आए।
पार्क और नामकरण से जुड़े निर्णय
रामावतार शास्त्री गोलंबर से मैकडॉशाल गोलंबर तक स्थित पार्क का नामकरण – यह पार्क अब स्व. रामावतार शास्त्री (बिहारश्री गोलंबर) के नाम पर होगा।
राजेंद्र नगर रोड नंबर 10-11 में स्थित किसी एक पार्क का नामकरण – इसे रामनारायण शास्त्री स्मारक उद्यान के रूप में जाना जाएगा।
अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव
वहीं वार्ड 5 (समनपुरा) और वार्ड 61 (लोहे का पुल कस्बा) में दो उच्च जलस्तर वाले ट्यूबवेल का निर्माण होगा। वार्ड 66 में पटना सिटी के चौरा घाट से रानी सेती मंदिर तक संपर्क पथ और नाले का निर्माण किया जाएगा। वार्ड 58 में शौचालय के संचालन और रख-रखाव के लिए अनुबंधित संस्था की सेवा समाप्त कर नई संस्था नियुक्त करने का प्रस्ताव पारित हुआ। वार्ड 42 में रामकृष्ण आश्रम से मुंशी नाला तक पीसीसी रोड का निर्माण किया जाएगा।
वार्ड 70 में राम जानकी ठाकुरबाड़ी के पास बाउंड्री निर्माण और ब्लॉक लगाने का प्रस्ताव पारित हुआ। महावीर मंदिर, गांधी मैदान के पास स्थित शौचालयों की मरम्मत और संचालन से संबंधित प्रस्ताव पारित किए गए। रामबाग क्षेत्र में वेस्ट हटाने के लिए ठोस निर्णय और कार्रवाई का प्रस्ताव पारित किया। वहीं। नगर निगम के विभिन्न वार्डों में जलापूर्ति पाइप लाइन विस्तार का निर्णय लिया गया।