Saturday, May 10, 2025
Patna

पटना एम्स से बेउर मोड़ तक 10 किमी.एलिवेटेड रोड बनाने के लिए 1308 करोड़ की मंजूरी

पटना के अशोक राजपथ के बाद अब सुदर्शन पथ के जाम से पटनावासियों को बचाने की तैयारी हो रही है। दानापुर, खगौल से पटना सिटी शीतला मंदिर तक 19 किलोमीटर लंबे सुदर्शन पथ पर अभी रोज घंटो जाम झेलना पड़ता है। ट्रकों और मालवाहक वाहनों के आने-जाने से बेऊर मोड़ से लेकर खगौल तक बसें 100 से अधिक मोहल्लों की 2 लाख से अधिक आबादी को दिन-रात जाम का सामना करना पड़ता है।

इस मुसीबत से स्थायी निजात दिलाने के लिए एम्स से दीदारगंज तक वाया न्यू बायपास 27 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड/एट ग्रेड रोड प्रोजेक्ट पर केन्द्र 4808 करोड़ खर्च करने को तैयार होे गया है। पहले चरण में एम्स से बेउर मोड़ तक 10 किलोमीटर की दूरी में 4/6 लेन लंबे एलिवेटेड रोड बनाने के लिये 1308 करोड़ की मंजूरी मिल गई है। अब टेंडर करके एजेंसी तय कर काम शुरु करवाया जाएगा। पटना एयरपोर्ट-पटना जंक्शन की तरफ से चितकोहरा गोलंबर और न्यू बायपास की तरफ से गाड़ियां बेऊर कालोनी मोड़ से चढ़ेगी और एम्स गोलंबर पर उतरेंगी।एम्स में मरीजों को पहुंचने के लिये एक्सक्लूसिव कनेक्टिविटी भी मिल जाएगी। वहीं बेउर मोड़ से आगे सरिस्ताबाद (न्यू बायपास) से दीदारगंज तक 17 किलोमीटर 4/6 लेन का एलिवेटेड/एट ग्रेड रोड बनाने के लिए केन्द्र ने 3500 करोड़ खर्च करने की सहमति दे दी है। अब इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरु होगी। इनके बन जाने से गंगा नदी के समानांतर दक्षिण किनारे करीब 27 किलोमीटर लंबाई में पूरब से पश्चिम बसे पटना शहर आसानी से आर-पार करने के लिये दोनों तरफ एलिवेटेड रोड होंगे।

जेपी गंगा पथ के चालू होने से लोगों को राहत मिल चुकी है

अशोक राजपथ की भीषण जाम से मुक्ति के लिए उसके समानांतर जेपी गंगा पथ के चालू होने से लोगों को राहत मिल चुकी है। दीघा से दीदारगंज तक 3831 करोड़ की लागत से 20.5 किलोमीटर लंबे जेपी गंगा पथ से गाड़ियां फर्राटा भर रही हैं। घंटा की जगह मिनटों में दूरी तय हो रही है। अब तक दीघा से दीदारगंज अशोक राजपथ से दूरी तय करने में पीक ऑवर में डेढ़ से दो घंटे लगते हैं। आने वाले दिनों में इस गंगा पथ की पूरब दिशा में दीदारगंज से फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ होते हुए मोकामा तक तेज कनेक्टिविटी होनी है। वहीं पश्चिम दिशा में बिहटा, कोईलवर तक विस्तार होना है।l

Pargati Rani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!