राज्यरानी एक्सप्रेस से कटी ननद-भाभी,मौत,ट्रैक पार करते समय हादसा,दवा लेने आई थी पटना
पटना में राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की चपेट में आने से ननद-भाभी की मौत हो गई। घटना दानापुर रेल मंडल के टेका बीघा हॉल्ट के पास की है।
मृतकों की पहचान चंपापुर निवासी काजल कुमारी (18) और सोनी कुमारी (20) के रूप में हुई है। दोनों ननद-भौजाई का रिश्ता था। चचेरे भाई पप्पू कुमार के अनुसार, सोनी कुमारी की तबीयत खराब थी। इसलिए उसकी ननद काजल कुमारी उसके साथ पटना दवा लेने गई थी।
दवा लेने दानापुर से आई थी पटना
दोनों दोपहर लगभग 1:00 बजे पटना से वापस लौट रही थीं। टेका बीघा हॉल्ट के पास रेलवे लाइन पार करते समय डाउन लाइन पर जा रही 12568 राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की चपेट में आ गईं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।