Wednesday, April 16, 2025
BegusaraiPatna

“बेगूसराय में युवक की पीट-पीटकर हत्या:गुस्साए लोगों ने पुलिस को खदेड़ा,बोले शराब पिलाने के बाद मार डाला

बेगूसराय में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर मनोकामना मंदिर के पास की है। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के सुक्कन टोला विष्णुपुर निवासी शत्रुघ्न महतो उर्फ लाटो महतो के बेटे प्रवीण कुमार (25) के रूप में की गई है। घटना के बाद लोगों ने सड़क जामकर हंगामा किया।

आक्रोशित लोगों ने नगर थाना के पुलिस को भी खदेड़ दिया। हिरासत में लिए गए आरोपी को भीड़ ने लेकर जाने का प्रयास किया। मृतक की बहन ने बताया कि सुबह में करीब 6 बजे कुछ लोग प्रवीण को बुला कर ले गए थे। वहां शराब पिलाकर पीट-पीट कर मार डाला। वहां से दोपहर में सूचना दिया गया कि प्रवीण की हालत खराब है, उसे ले जाओ। हम लोगों के पास पहुंचे तो उसकी हालत खराब थी।

प्रवीण ने 4-5 लोगों का नाम बताते हुए पीटने की बात कही। वहां से उठाकर अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दिया, लेकिन एक्शन नहीं लेने के बाद मौत से आक्रोशित लोगों ने रात में सुक्कन टोला के पास सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।

सूचना देने वाले को लोगों ने पकड़ा

पुलिस के पहुंचने तक लोगों ने सूचना देने वाले को पकड़ लिया था। नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को ले जाने का प्रयास किया, तो भीड़ ने उसे पुलिस गाड़ी से खींचने का प्रयास किया। लोगों की भीड़ पुलिस गाड़ी की ओर दौड़ पड़ी और एक पुलिस पदाधिकारी का रिवाल्वर भी छीनने का प्रयास किया।

इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि पुलिस गाड़ी लेकर भाग रही है। कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। लोगों में काफी आक्रोश है।

मरने से पहले बहन को दी जानकारी

मृतक के पड़ोसी चाचा अजय महतो ने बताया कि सूचना मिली कि मनोकामना मंदिर के पास प्रवीण की हत्या करके फेंक दिया गया है। हम मौके पर पहुंचे तो उसकी बहन लेकर आ रही थी, इसी दौरान उसकी मौत हो गई। मरने से पहले उसने बहन को बताया कि लोहे के रॉड और लाठी-डंडे से मारा गया है। हम वार्ड सदस्य के पास गए तो वार्ड सदस्य ने कहा कि मारने वाले दबंग लोग हैं।

हम लोग अपने स्तर से थाना पुलिस को सूचना देंगे, तो हम पर भी हमला हो सकता है। इसके उसके बाद सभी लोगों ने मिलकर शव के साथ सड़क जाम कर दिया। गोपाल, चंदन, रंजन, गोलू और नीरज आदि ने मिलकर पीट-पीट कर हत्या कर दिया है। वह लोग रात में बाउंड्री करने के लिए एक दिन पहले भी बुलाया था, प्रवीण नहीं गया तो फिर आज एक लड़का बुलाकर ले गया।

पुलिस टीम पर नहीं हुआ हमला

सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि विष्णुपुर सुक्कन टोला निवासी प्रवीण कुमार की हत्या उनके मोहल्ले के लोगों ने ही पीट-पीट कर दिया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। इस मामले में करण कुमार नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।मृतक की मां और पिता दिल्ली में रहते हैं, उनके आने के बाद आवेदन दिया जाएगा। आवेदन के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी। देखने से स्पष्ट लग रहा है कि पीट-पीटकर हत्या की गई है, अभी स्पष्ट कुछ नहीं बता सकेंगे। पुलिस टीम पर हमले जैसी कोई बात नहीं है।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!