Wednesday, May 14, 2025
Patna

“करंट लगने से महिला की मौत:मोटर चालू करने के दौरान हुआ हादसा

भोजपुर जिले के हसन बाजार थाना क्षेत्र के रसौली गांव में करंट लगने से महिला की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। मृतका हसन बाजार थाना क्षेत्र के रसौली का निवासी नीतीश कुमार की पत्नी पिंकी देवी (23) है। बताया जाता है कि बुधवार को वह घर के आंगन में पानी के लिए मोटर चालू करने गई हुई थी।

मौके पर ही गई जान

उसी दौरान वह विद्युत करंट की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई। इधर, उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत बामपाली गांव निवासी और मृतका के पिता अमर पासवान के द्वारा स्थानीय थाना में लिखित भी आवेदन दिया गया है। उनके द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उनकी बेटी पिंकी कुमारी आंगन में मोटर चालू करने गई। उसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

इस घटना में उन्हें किसी भी व्यक्ति पर किसी भी प्रकार का कोई संदेह नहीं है और नही वह किसी प्रकार का कोई कानूनी कार्रवाई करना चाहते हैं। इसके बाद उनके द्वारा शव का दाह-संस्कार कर दिया गया। बताया जाता है कि मृतका की शादी 30 मई 2023 में हुई थी। उसे डेढ़ वर्ष का एक बेटा निहाल है। घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है। मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!