Thursday, May 15, 2025
PatnaSamastipurWeather Update

मौसम अपडेट:उत्तर बिहार में प्रचंड गर्मी से हाल बेहाल,42 डिग्री तक पहुंचेगा पारा

Bihar Weather: मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के जिलों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी हो गया है. मंगलवार को दिन का तापमान 38 डिग्री के करीब पहुंच गया. पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे तापमान ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है. दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा, तेज धूप और गर्म हवाओं के चलते लोग घरों से निकलने से बचते रहे. जो लोग जरूरी काम से बाहर निकले, वे भी गर्मी से बेहाल दिखे. राहगीर छायादार जगहों की तलाश में भटकते नजर आए, वहीं शीतल पेय और बर्फ के ठेलों पर लोगों की भीड़ देखी गयी.

पांच डिग्री तक बढ़ेगा दिन का तापमान
मौसम विभाग की ओर से 27 अप्रैल तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. जिसके तहत इस अवधि में 3 से 5 डिग्री तक अधिकतम तापमान में वृद्धि हो सकती है. वहीं न्यूनतम तापमान भी 25 से 27 डिग्री तक रह सकता है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत मंगलवार को अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनततम तापमान 25 डिग्री रहा. वहीं अगले पांच दिनों तक 4 से 8 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी.

मौसम विभाग का सुझाव
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों तक तापमान में और वृद्धि दर्ज की जा सकती है. उन्होंने लोगों को दोपहर के समय घर से बाहर न निकलने और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी है. इसके अलावा, हल्के रंग के कपड़े पहनने और धूप में निकलते समय सिर को ढकने की भी सलाह दी गई है. गर्मी ने लोगों की दिनचर्या को अस्त-व्यस्त कर दिया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!