“मऊ में सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल, आक्रोशित ग्रामीणों ने कार्य रोका
दलसिंहसराय के विद्यापतिनगर स्थित मऊ बाजार में सड़क निर्माण को लेकर विवाद हो गया है। लहेरिया चौक से चिनगिया बांध तक बन सड़क बन रही है। जिसमें घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, 10 दिन पहले जिला पार्षद ने सड़क निर्माण के लिए कई स्थानों पर घटिया क्वालिटी की गिट्टी, बालू और सीमेंट रखवाया था। लोगों ने उसी समय मानक के अनुरूप सामग्री की मांग की थी।आज सुबह जब जिला पार्षद प्रतिभा देवी के पति नंद लाल कुशवाहा घटिया सामग्री से निर्माण शुरू कराने पहुंचे, तो ग्रामीणों ने काम रोक दिया। उनका कहना है कि न तो योजना का कोई बोर्ड लगा है और न ही खर्च की जानकारी दी गई है।
दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी
जिला पार्षद के पति ने विरोध के बाद निर्माण कार्य रोक दिया है। उन्होंने बताया कि निर्माण सामग्री बदली जा रही है। इस योजना में 12 लाख रुपए की लागत से 550 फीट सड़क का पीसीसी कार्य होना है।डीडीसी समस्तीपुर संदीप प्रियदर्शी ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत मिली है। मऊ बाजार में सड़क निर्माण में हो रही अनियमितता की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने वालों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।