“आज का मौसम:पटना समेत 24 जिलों में आंधी-बारिश का यलो अलर्ट जारी
आज का मौसम:पटना.आज यानी रविवार को पटना समेत 24 जिलों में आंधी-बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट है। इन जिलों में 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।मौसम विज्ञान केंद्र ने पटना के अलावा उत्तर और पूर्वी बिहार के जिलों में तेज आंधी और बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, प्रदेश के 13 जिलों में मौसम सामान्य रहेगा।
शनिवार की रात 10:30 बजे नालंदा में मौसम का मिजाज बदला और तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई।इस दौरान खूब आकाशीय बिजली चमक रही थी। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।इस दौरान राजधानी पटना के कई इलाकों में भी हल्की बारिश हुई है।
अगले 4 दिनों तक आंधी-बारिश की संभावना
पटना मौसम विभाग के वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया- ‘प्री-मानसून सीजन में इस तरह मौसम में बदलाव होता है। ऐसा नहीं है कि ये बदलाव अचानक से हुए है। मौसम विभाग ने पहले पूर्वानुमान कर रखा था।’इस तरह का वेदर अगले 4 दिनों तक आपको देखने को मिलेगा। आज कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली की आशंका है। उत्तर बिहार, पूर्वी बिहार और पश्चिमी बिहार के अलग-अलग इलाकों में इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है।’
आकाशीय बिजली गिरने के मामले में बिहार दूसरे नंबर पर है। बिहार के अलावा दूसरे राज्यों में भी बिजली गिरती है, लेकिन यहां मौतें ज्यादा होती है। लोगों में जागरूकता की कमी है। बिजली किसी भी वक्त गिर सकती है। इसका दिन या रात से कोई मतलब नहीं होता। हालांकि दिन में ज्यादा नुकसान होता है। जब मौसम खराब होता हैं तो कम से कम आधे घंटे के लिए सभी एक्टिविटी को रोककर सुरक्षित जगह पर चले जाना चाहिए।
गेहूं, आम, लीची को नुकसान
बेमौसम बरसात से गेहूं, आम, लीची और मक्का जैसी फसलों को नुकसान पहुंचा है। आंधी से आम के टिकोले गिर गए तो लीची भी झड़ गई। कृषि विभाग के अनुसार उत्तर बिहार में गेहूं की कटनी हो चुकी है, लेकिन दक्षिण बिहार में खेत में ही गेहूं की फसल है।बारिश से गेहूं की गुणवत्ता पर असर पड़ेगा। फसलों की क्षति को देखते हुए कृषि विभाग ने जिला कृषि पदाधिकारियों को फसलों के नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।
किसानों के लिए मौसम विभाग ने दी सलाह
मौसम विज्ञान केंद्र ने किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी है। खेतों में तैयार खड़ी फसल को नुकसान से बचाने के लिए उसे सुरक्षित स्थान पर रखें।बारिश और तेज हवा को देखते हुए फसल की कटाई का काम कुछ दिनों के लिए टालना चाहिए। बिजली गिरने की घटनाओं से बचने के लिए खेतों में काम करते समय सावधानी बरतें।