“551 कन्याओं की कलश शोभा यात्रा के साथ माँ काली प्राण प्रतिष्ठा हेतु तीन दिवसीय महायज्ञ शुरू
दलसिंहसराय।नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 18 रामपुर जलालपुर के तेल डिपो चौक पर नवनिर्मित मंदिर में माँ काली प्राण प्रतिष्ठा हेतु तीन दिवसीय महायज्ञ का शुभारम्भ 551 कन्याओं की कलश शोभा यात्रा के साथ किया गया.शोभा यात्रा प्रखंड मुख्यालय परिसर से निकल कर विभिन्न मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुँची.
जिसमें बैंड बाजा, घुड़सवारों के साथ काफी संख्या में शामिल स्त्री-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया.राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश महासचिव प्रशांत पंकज के संरक्षण में आयोजित इस कार्यक्रम में काशी-बनारस के ब्राह्मण पंडित दिवाकर पांडेय, श्रेयस पांडेय, नमन शुक्ला, दीपक मिश्र एवं आशुतोष त्रिपाठी के द्वारा माँ काली की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा कराया जाएगा.
इसको लेकर प्रशांत पंकज ने बताया कि उक्त स्थान पर कार्तिक मास के अमावस्या को माँ काली की पूजा प्रतिमा स्थापित कर उनके पिता पूर्व मंत्री स्व. राम लखन महतो के द्वारा कराई जाती थी जो उनके निधन के बाद भी ग्रामीणों के सहयोग से अनवरत जारी है.
ग्रामीणों की इच्छा एवं उनके अपार सहयोग के पश्चात मंदिर का निर्माण कराया गया.जहाँ मार्बल पत्थर से बनी बनारस से लायी गयी माँ काली की भव्य प्रतिमा स्थापित की जा रही है.उन्होंने बताया कि प्रार्थना और पूजा से आम जनता में एकजुटता की भावना आती है तथा सद्भाव और भक्ति की भावना को बढ़ावा मिलता है.उन्होंने बताया कि एक ओर जहां हवन मंत्रों से मंदिर परिसर गुंजायमान होगा वहीं भंडारा प्रसाद वितरण एवं माता का जागरण कार्यक्रम भी होगा.
शोभायात्रा में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद बलराम पंडित, गजेंद्र सिंह,कुंती देवी,अर्चना पंकज, अनीश गौरव के अलावे मंदिर कमिटी के राम सागर महतो, पंकज महतो, राम वृक्ष महतो, उपेन्द्र सिंह,अरुण कुमार,विजय महतो,राम पुकार महतो,सीता राम पंडित,उमेश प्रसाद सिंह,शंकर महतो,सोने लाल महतो, उपेन्द्र पंडित,राम कृपाल महतो,अजय शर्मा,संतोष सुमन,कारू राय,पवन राय,गोपाल शर्मा,आशुतोष कुमार,विजय सिंह,महेंद्र राय,नरेश प्रसाद सिंह,राकेश सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामवासी शामिल थे.