“पति को धमकी-काटकर नीले ड्रम में डाल दूंगी:मामा के साथ पत्नी का चल रहा अफेयर,हाईवोल्टेज ड्रामा
भागलपुर के रहने वाले शैलेंद्र ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी का मामा के साथ अफेयर है। तीन बच्चों की मां होने के बाद भी वो अपने प्रेमी के साथ दो साल से साथ रह रही है।
शैलेंद्र ने बताया कि ‘प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने धमकी दी है- तुम्हें काटकर ब्लू रंग के ड्रम में डाल देंगे। तुम्हारी हत्या कर रेलवे ट्रैक पर लाश को फेंक देंगे।’अबाबाग लेन में रहने वाले शैलेंद्र ने बताया कि ‘2011 में प्रियंका से शादी हुई थी। कुछ सालों तक सबकुछ ठीक चला। तीन बच्चे भी हुए। 13 और 11 साल के दो लड़के हैं, जबकि 9 साल की एक बेटी है।’ प्रेमी की पहचान कमल उर्फ छोटू पासवान के रूप में हुई है।
शैलेंद्र ने बताया कि ‘रेलवे में प्राइवेट एजेंसी की ओर से स्वीपर का काम करते थे। पैसे ज्यादा नहीं मिलते थे। पत्नी बार-बार घरेलू खर्च के अलावा पैसे की डिमांड करती थी। इसको लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा भी होता था। बाद में प्रियंका ने घरेलू प्रताड़ना का आरोप लगाकर मुझे जेल भिजवा दिया।”दो साल पहले सितंबर 2023 में प्रियंका घर से ज्वेलरी और कैश लेकर फरार हो गई थी। बाद में कोर्ट में तलाक का केस भी फाइल कर दिया। दो साल से कोर्ट में केस चल रहा है। अब मेरी पत्नी और उसके प्रेमी की ओर से लगातार मुझे धमकाया जा रहा है।’
कोर्ट कैंपस में हाई वोल्टेज ड्रामे की तीन तस्वीरें देखिए
कोर्ट परिसर में सास की ओर से धमकाए जाने के बाद शैलेंद्र अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की तस्वीर दिखाते हुए।शैलेंद्र ने कहा- सास ने मुझे कोर्ट परिसर में ही धमकाया और पिटाई की बात कही।
कोर्ट परिसर में पत्नी को मनाने पहुंचा था, हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
शैलेंद्र के मुताबिक, वो सोमवार को कोर्ट परिसर में अपनी पत्नी को मनाने पहुंचा था। इसी दौरान प्रियंका के साथ उसकी मां भी थी। शैलेंद्र के पास आते ही सास आशा देवी और प्रियंका भड़क गई। इसके बाद करीब एक घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। इसी दौरान शैलेंद्र ने मीडियाकर्मियों को देख पूरी कहानी बताई।
‘2019 में 2 महीने और 2023 में 20 दिन जेल में रहा बंद’
शैलेंद्र ने बताया कि ‘जब वो जेल से बाहर आया तो प्रियंका ने साथ रहने से इनकार कर दिया और तीनों बच्चों को लेकर मायके चली गई। वो अपने साथ 2 लाख कैश और करीब एक लाख रुपए की ज्वेलरी भी ले गई।जब मैं पत्नी को मनाने उसके घर सुल्तानगंज के राजगंगापुर गया तो प्रियंका की भाभी ने मुझ पर छेड़खानी का आरोप लगा दिया। इसी दौरान मैंने इंस्टाग्राम पर प्रियंका और उसके मामा (प्रेमी) की तस्वीरें देखी।’