भागलपुर रेलवे स्टेशन पर मां और भाई के सामने प्रेमिका की सरेआम प्रेमी ने भर दी मांग,फिर हो गया..
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा तफर मच गयी, जब एक लड़की ने अपनी मां और भाई के साथ साहिबगंज जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही थी. इसी वक्त अचानक पहुंची लड़की का प्रेमी ने मां और भाई के सामने ही सारेआम उसकी मांग सिंदूर से भर दी. इस घटना के बाद बवाल मच गया. यह देखते ही उसकी मां और उसका चचेरा भाई आग बबूला हो गया.
प्रेमी ने सरेआम भर दी प्रेमिका की मांग
यह मामला भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर का है. प्रेमिका कोमल यादव अपने प्रेमी सूरज से तब से प्रेम करती थी, जब वह इंटर में थी. तकरीबन 6 वर्षों से दोनों में अटूट प्यार था, आज जब प्रेमिका कोमल अपनी मां और चचेरे भाई के साथ शादी समारोह में साहिबगंज जा रही थी. उसी क्रम में कोमल का प्रेमी सूरज उसका पीछा करते हुए इस ट्रेन से भागलपुर पहुंच गया और भागलपुर स्टेशन पर सरेआम सिंदूर मांग में भर कर अपना बना लिया.
चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा
हो-हल्ला सुनकर धीरे-धीरे लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. जब हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हुआ, तब घटनास्थल पर ट्रैफिक पुलिस पहुंची और इस बात की सूचना 112 पर कॉल कर दी. मौके पर पहुंची 112 की टीम पूछताछ के लिए दोनों को कोतवाली थाना ले गई. पूछताछ के दौरान लड़की ने बताया मैं तीन-चार महीने से अपने प्रेमी सूरज के संपर्क में हूं. वही प्रेमी सूरज ने बताया कि मैं 6 वर्षों से इसको जान रहा हूं. लड़की की रोती बिलखती मां ने कहा यह लड़का मेरी बेटी का पीछा करते हुए बरियारपुर से भागलपुर पहुंच गया, जहां मेरी बेटी को ट्रेन से उतार कर सरेआम बदतमीजी करना शुरू कर दिया.
6 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
जानकारी के अनुसार, 20 वर्षीय कोमल BA पार्ट वन में बरियारपुर में पढ़ाई कर रही है, कोमल को सूरत से इंटर में ही कोचिंग में पढ़ाई करते हुए आंखें चार हुई तब से दोनों एक दूसरे के संपर्क में है. दोनों बरियारपुर के ही रहने वाले हैं. वहीं मामला को शांत करते हुए 112 की टीम दोनों को पूछताछ के लिए कोतवाली थाना ले गई है. इस घटना को देखकर प्रेमिका कोमल की मां की तबीयत काफी बिगड़ते जा रही है.