Monday, April 14, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर :तीन वर्षों से पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों ने पाइप लाइन की सर्वेक्षण करने गए टीम को बनाया बंधक

“समस्तीपुर :तीन वर्षों से पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों ने पाइप लाइन की सर्वेक्षण करने गए टीम को बनाया बंधक

विभूतिपुर.प्रखंड की करीब सभी पंचायतों के लोगों को सरकार के महत्वाकांक्षी नलजल योजना का लाभ सही ढंग से नहीं मिल रहा है। सरकार की यह योजना सफेद हाथी का दांत साबित हो रहा है। इस भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। इससे लोगों में सरकार के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त होते जा रहा है। शनिवार को विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के मोहम्मदपुर सकरा पंचायत के वार्ड 11 के ग्रामीणों ने नलजल योजना के पाइप लाइन की सर्वेक्षण करने गए कर्मियों को बंधक बना लिया।

जो करीब 4 घंटा तक बंधक बना रहा। मौके पर वार्ड सदस्य मोहम्मद ललन, वार्ड पंच रुबीदा बीबी,मोहम्मद मुस्तकीम, रेहाना खातून, जैनब खातून,सहजादी बेगम, रबीना बीबी, हसीना बेगम, साजदा खातून, अफसाना बेगम, हसीना बीबी, फातिमा खातून सहित अन्य दर्जनों लोगों का कहना था

कि इस वार्ड में आधी आबादी करीब एक सौ परिवारों को 3 वर्ष से नलजल योजना से शुद्ध पेयजल का लाभ नहीं मिल रहा है। 50 परिवारों को तो अब तक नलजल का कनेक्शन भी नहीं मिला है। भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। लोग काफी गरीब है। अभी फिलहाल इधर उधर से चापाकल से पानी लाकर पी रहे हैं। एक डब्बा पानी में दो टाइम पीते हैं। मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार झा ने बताया कि विभागीय आदेशानुसार पंचायत योजना से 2 लाख 22 हजार का बिजली का भुगतान कर दिया गया है। इधर फिर सभी वार्ड के नलजल कनेक्शन का बिजली विभाग का ड्यूज बन गया है।

लेकिन लोगों को इससे लाभ ही नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत पीएचईडी विभाग से की गई है। जेई को जानकारी दी गई है। लेकिन कोई सुनवाई नही होती है। जेई द्वारा फोन नहीं उठाने का आरोप भी मुखिया प्रतिनिधि ने लगाया है। वहीं इसकी जानकारी पर पहुंचे कॉन्टैक्टर ठेकेदार के सुपरवाइजर को भी लोगों ने बंधक बना लिया था। लोगों की मांग थी कि जेई पहुंचे और काम शुरू हो इसके बाद बंधक मुक्त करेंगे। लेकिन मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार झा को जेई पंकज कुमार के द्वारा जल्द ही काम शुरू करने के आश्वासन पर कर्मी बंधक मुक्त हुए। अधिक गर्मी बढ़ने पर चापाकल से पानी नहीं निकल पाता है। उस समय खरीद कर पीना पड़ता है।

इसकी शिकायत जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी से भी की गई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। अंत में बंधक बनाया गया है। कई बार आश्वासन दिए जाने के बाद भी पाइप ठीक नहीं किया गया है और ना ही कनेक्शन दिया गया है। लोगों का कहना था फिलहाल गली में सड़क बनाया जा रहा है। सड़क सटाकर दोनों तरफ घर है। सड़क बनाने का काम शुरू होने वाला है। उसी के नीचे से पाइप डाला जाएगा। पहला पाइप क्षतिग्रस्त हो चुका है। यदि सड़क बनने से पहले पाइप नहीं डाला जाता है तो हम लोगों को कभी भी पानी नहीं मिल पाएगा। सड़क बनाने के लिए ठेकेदार द्वारा मेटेरियल गिराया जा चुका है। जो दो दिनों में का शुरू की जाएगी।

जेई के कॉल रिसीव नहीं करने से गांव के लोगों में आक्रोश

^कल शुक्रवार को इसकी जानकारी मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार झा के द्वारा मिला। शनिवार को सर्वेक्षण के लिए भेजा गया। जिसमें लोग बंधक बना लिए। यथाशीघ्र काम शुरू करने के आश्वासन पर बंधक मुक्त हुआ है। जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा। -पंकज कुमार, जेई, पीएचईडी विभाग

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!