Sunday, April 20, 2025
Patna

“पटना म्यूजियम की नई गैलरी मई से खोली जाएगी: स्कल्पचर गार्डन भी देख सकेंगे, 158 करोड़ में बनी

पटना म्यूजियम में बन रहे नई गैलरी को मई में खोल दिया जाएगा। इसमें पाटली गैलरी और गंगा गैलरी सहित स्कल्पचर गार्डन भी शामिल है। पटना म्यूजियम में आधुनिकीकरण और विस्तार का काम पिछले डेढ़ साल से चल रहा है। इसे 158 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा है।

स्कल्पचर गार्डन में 105 मूर्तियां लगाई गई है। इसमें ज्यादातर पाषाण मूर्तियां, देवी-देवता के चित्र उत्कीर्ण मंदिर के खंड, स्तूप के खंड, बुद्ध काल की मूर्तियां, अलग-अलग के धर्म से जुड़ी मूर्तियों, आदि को प्रदर्शित किया जाएगा।

गंगा नदी का उद्गम दिखेगा

गंगा गैलरी में गंगा नदी का उद्गम कैसे हुआ, गंगा का बिहार के जीवन और कला संस्कृति पर क्या प्रभाव है, ये देखने को मिलेगा। गंगा गैलरी में खूबसूरत कलाकृतियों के माध्यम से बिहार में गंगा की यात्रा को 7 सांस्कृतिक क्षेत्रों से जाते हुए दर्शाया गया है।

वहीं, पाटली गैलरी में उस समय पटना कैसा था, यहां का जनजीवन, इतिहास सब इस गैलरी में देखने को मिलेंगे। पाटली गैलरी में पाटलिपुत्र के पूरे वैभव के बारे में मेगस्थनीज और फाह्यान जैसे यात्रियों के उदाहरणों को खूबसूरत कलाकृतियों और चित्रण के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।

ऑडियो और वीडियो के माध्यम से मिलेगी इतिहास की जानकारी

पटना म्यूजियम में दर्शकों को ऑडियो और वीडियो के माध्यम से इतिहास के अलग-अलग काल के बारे में बताया जाएगा। म्यूजियम के प्राकृतिक गैलरी, राहुल सांकृत्यायन गैलरी, धातु कला गैलरी, बुद्ध अस्थि कला दीघा समेत अन्य गैलरी में रखी कलाकृतियां, पुरावशेष को स्क्रीन के जरिए प्रस्तुत किया जाएगा। म्यूजियम को बेहतर बनाने को लेकर आकर्षण स्क्रीन लगाए जाएंगे। इससे यहां आने वाले लोगों को इतिहास को समझने में आसानी होगी।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!