“समस्तीपुर में मिला मुखिया के भतीजे का शव:गला दबाकर हत्या की आशंका
समस्तीपुर में अपराधियों ने मोरसंड पंचायत की मुखिया ललिता देवी के भतीजे की हत्या कर दी। शव बगीचे में मिला है। कल रात से ही लापता था। घटना पूसा थाना क्षेत्र के पुनास गांव की है।
मृतक गौतम कुमार(28) कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र का रहने वाला था। जबकि शव पूसा इलाके में मिला है। इसको लेकर दोनों थानों की पुलिस के बीच कुछ देर के लिए विवाद की स्थिति बनी रही।
फोन आने के बाद घर से निकला था
परिजनों ने बताया कि कल देर शाम गौतम के पास किसी का फोन आया था। उसके बाद ही वो घर से निकला था। रातभर घर नहीं लौटा। सुबह बगीचे में लोगों ने शव देखा, तब घटना की जानकारी मिली। हत्या के बाद किसी ने शव को बगीचे में फेंक दिया है.
हर बिंदु पर जांच की जा रही है
जानकारी के मुताबिक दो थानों की सीमा के चलते कुछ देर मामला फंसा था, लेकिन मामला पूसा क्षेत्र का ही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच के लिए FSL की टीम को बुलाया गया है।
एएसपी संजय पांडे ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेज दिया गया था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। हर बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।