“तेजस्वी ने दलित परिवार के घर खाया सत्तू:भाजपा को बताया आरक्षण चोर
हाजीपुर.वैशाली के राघोपुर प्रखंड में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह में तेजस्वी यादव ने शिरकत की। राजसभा सांसद संजय यादव भी इस मौके पर मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद तेजस्वी ने स्थानीय निवासी लग्न देवदास के घर सत्तू का भोजन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बाबा साहेब के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि संविधान ही देश की एकता का आधार है। संविधान के खत्म होने से देश के टूटने का खतरा है। उन्होंने कहा कि संविधान सभी जातियों और धर्मों को जोड़ता है।
3 लाख नौकरियों की प्रक्रिया शुरू करने का दावा
तेजस्वी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि 17 महीने के शासनकाल में जातीय गणना के बाद 65% आरक्षण लागू किया गया। दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्गों को 16% अतिरिक्त आरक्षण दिया गया। उन्होंने 5 लाख लोगों को नौकरी देने और 3 लाख नौकरियों की प्रक्रिया शुरू करने का दावा किया।
तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर धोखा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा के आने के बाद आरक्षण को लेकर मुश्किलें खड़ी की गई। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे आरक्षण के मुद्दे को सदन और न्यायालय में उठाते रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुंवर विजय ने की, जबकि संचालन लक्ष्मण दास ने किया।
भाजपा को बताया आरक्षण चोर
तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के लोग आरक्षण चोर और खोर है। अंबेडकर चाहते थे कि दलित के लोग पढ़े ताकि आगे बढ़े। आज सामंतवादी और बीजेपी वाले लोग नहीं चाहते कि गरीब का बच्चा पढ़ लें। वह लोग गुलाम बनाकर रखना चाहते है। आपको आपका हक और अधिकार नहीं देना चाहते है।
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि एक मौका हमे दीजिए हमारे सरकार में दलित को जमीन के लिए पैसा, घर के लिए पैसा और रोजगार के लिए पैसा दिया जाएगा। साथ ही, माता बहनों को ढाई हजार रुपए प्रति महीने खाते में दिया जाएगा। विधवा पेंशन ₹1500 दिया जाएगा। ₹500 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। राजद गरीबो की वही भाजपा अमीरी की पार्टी है।