Tuesday, April 15, 2025
Patna

“आधी रात जिसे खोजने थाने पहुंचे थे तेजप्रताप,वो मिला: पुलिस को एक ही जगह दोनों मिले,लड़की के..

पटना.बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने अगवा लड़की को बरामद कर लिया है। लड़की के पिता ने प्रवीण कुमार उर्फ बिंदू कुमार (40) के खिलाफ अपहरण करने की शिकायत दर्ज कराई थी। आवेदन के मुताबिक 4 अप्रैल को उनकी बेटी लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए निकली थी।

इस दौरान प्रवीण उर्फ बिंदू कुमार उसे बहला फुसलाकर कहीं लेकर चला गया। फिर अपहरण कर लिया। काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चल सका है। इस मामले को लेकर ही विधायक तेज प्रताप यादव आधी रात में थाने पहुंचे थे।

आरोपी की पत्नी से हुई थी मुलाकात

आरोपी प्रवीण कुमार उर्फ बिंदू कुमार की पत्नी ने भी नालंदा के चिकसौरा थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। 7 अप्रैल को प्रवीण की लोकेशन पटना में मिली। परिजन खोजबीन करने कदमकुंआ थाना क्षेत्र के गोलंबर पर खड़े थे। इसी बीच वहां से गुजर रहे तेज प्रताप यादव ने रोककर उनकी परेशानी पूछी।

परिजनों ने उनसे थाने से मदद कराने का रिक्वेस्ट किया। इसके बाद तेजप्रताप यादव परिजनों को आधी रात में लेकर कदमकुआं थाने पर पहुंच गए। पुलिस परिजनों की ओर से बताए गए लोकेशन पर भी गई। लेकिन, उस दिन बिंदु कुमार का पता नहीं चल सका।

दोस्तों के साथ नेपाल गया था

वहीं, इस मामले में बिंदू कुमार ने बताया कि ‘मेरा मोबाइल खो गया था। मैं दोस्तों के साथ नेपाल चला गया था। जब उधर से लौट रहे थे, इसी बीच वो मुझे गोपालगंज में दिखी। उससे मैं हालचाल पूछा तो वो बताई कि नाराज होकर चली आई हूं। इसके बाद मैं समझा-बुझाकर घर लेकर लौट रहा था। रामाशीष चौक के पास पुलिस केस होने के चलते रास्ते से लेकर चली आई। दोनों रिश्ते में भाई बहन हैं।

दोनों एक ही लोकेशन से मिले

बुद्धा कॉलोनी के थानेदार सदानंद शाह ने बताया कि दोनों को एक ही लोकेशन से हिरासत में लिया गया। दोनों साथ थे। शनिवार के दिन लड़की के बयान के आधार पर पूछताछ के बाद बिंदू को रिलीज कर दिया गया। उसके परिजन थाने पर आए थे।

पुलिस ने दोनों को किया रिलीज

लड़की बालिग है। उसने कोर्ट में अपना बयान दिया है कि ‘घर से फटकार मिलने के बाद नाराज होकर गोपालगंज किसी परिचित के यहां चली गई थी। लौटने के दौरान पुलिस उसको पकड़कर थाने ले आई। वो किसी के साथ नहीं गई थी, उसका अपहरण भी नहीं हुआ था।’

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!