Sunday, May 18, 2025
BegusaraiSamastipur

“पेप्सी प्लांट के जल दोहन के खिलाफ ​बीहट में चलाया हस्ताक्षर अभियान

बेगूसराय।पेप्सी प्लांट द्वारा हो रहे जल दोहन के खिलाफ बीहट बाजार में टीम प्रियम ने हस्ताक्षर अभियान शुरू किया। अभियान का मकसद लोगों को जागरूक करना और एकजुट करना है। अभियान के पहले दिन लोगों का गुस्सा साफ नजर आया। टीम ने 10 हजार हस्ताक्षर जुटाने का लक्ष्य रखा है।

अभियान की शुरुआत करते हुए प्रियम कुमार ने कहा कि जब तक वरुण बेवरेज कंपनी वैकल्पिक जल व्यवस्था नहीं करती, तब तक संयंत्र में जल आधारित कार्यों पर रोक लगे। उन्होंने कहा कि संयंत्र के 15 किलोमीटर के दायरे में मौजूद मृतप्राय पोखर, नहर, तालाब जैसे जल स्रोतों का संरक्षण जरूरी है। क्षेत्र कृषि आधारित है। जल संकट से खेती प्रभावित हो रही है।

प्रियम ने मांग की कि प्लांट बंद होने की स्थिति में उस पर निर्भर कर्मियों को जीवन यापन भत्ता दिया जाए। संयंत्र 15 किलोमीटर के दायरे में स्थित विद्यालय, महाविद्यालय, सरकारी कार्यालय, खेल मैदान और पंचायत भवन में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था अपने खर्च पर करे। बियाडा की खाली जमीन पर वृक्षारोपण कर क्षेत्र के वातावरण को रहने योग्य बनाया जाए।

उन्होंने बताया कि यह अभियान अब वार्ड और गांव स्तर पर चलाया जाएगा। अभियान में संजय सिंह, बिट्टू कुमार, विकास कुमार, प्रियांशु, राम, रघु समेत कई सदस्य शामिल हुए।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!