“समस्तीपुर:सड़क हादसों में दो युवकों की मौत,ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर किया प्रदर्शन
समस्तीपुर.जिले के कल्याणपुर और बिथान में मंगलवार को अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। चार लोग घायल हो गए। कल्याणपुर में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की जान चली गई। वहीं ट्रक और ऑटो की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बिथान में बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई। एक युवक घायल हो गया।
वहीं कल्याणपुर में मंगलवार सुबह समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग पर अकबरपुर दुमदुमा पुल के पास हादसा हुआ। समस्तीपुर की ओर से ईंट लोड कर आ रही ट्रैक्टर की ट्रेलर में पीछे से बाइक सवार युवक टकरा गया। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से उसे सदर अस्पताल समस्तीपुर ले जाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बिरसिंहपुर पंचायत के वार्ड संख्या-8 महमदाबाद गांव निवासी रामबाबू साह के पुत्र गौतम कुमार (24 वर्ष) के रूप में हुई है।
नगर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर घर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। बीडीओ देवेंद्र कुमार ने मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये का चेक सौंपा।