Sunday, April 27, 2025
DarbhangaPatnaSamastipur

समस्तीपुर से पटना 205 रुपये,पटना से जयनगर तक 340 रुपये में नमो भारत ट्रेन से यात्रा

पटना से नेपाल की सीमा पर जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि गुरुवार को जयनगर स्टेशन से गाडी संख्या 94803/94804 जयनगर-पटना-जयनगर नमो भारत रैपिड एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हो गया. बिहार की यह पहली व देश की दूसरी नमो भारत रैपिड ट्रेन है. मधुबनी जिले के विदेश्वर स्थान में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखा कर इसका उद्घाटन किया. गुरुवार को गाड़ी संख्या 05597 जयनगर-पटना नमो भारत रैपिड रेल स्पेशल ट्रेन के रूप में परिचालन किया गया. यह ट्रेन जयनगर से 11:40 बजे खुल कर 12:25 बजे मधुबनी, 12:55 बजे सकरी, 13:40 बजे दरभंगा, 15:00 बजे समस्तीपुर, 16:15 बजे बरौनी, 17:15 बजे मोकामा, 17:38 बजे बाढ़ रुकते हुए 18:30 बजे पटना जंक्शन पहुंची. वहीं, पटना से 340 रुपये किराया देकर यात्री जयनगर तक सफर कर सकेंगे, जबकि इस ट्रेन की तुलना में ट्रेन नंबर 13226 पटना-जयनगर इंटरसिटी का चेयरकार का किराया 405 और ट्रेन नंबर 15550 पीएनबी जयनगर इंटरसिटी का किराया 410 रुपये लगता है.

Video Player is loading.

सादे समारोह में किया गया उद्घाटन
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा 28 पर्यटकों की हत्या के कारण विशेष तौर पर कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया. सादे समारोह में ही इस ट्रेन का उद्घाटन किया गया. पहले दिन ट्रेन अपने समय शाम के 18:30 बजे पटना जंक्शन पर पहुंच गयी. प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर यह ट्रेन पहुंची.

शुक्रवार से नियमित होगा ट्रेन का परिचालन
शुक्रवार से नमो भारत एक्सप्रेस का नियमित रूप से परिचालन किया जायेगा. 94803 जयनगर-पटना नमो भारत रैपिड रेल जयनगर से सुबह 05:00 बजे खुल कर 10:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. वहीं पटना जंक्शन से 94804 पटना-जयनगर नमो भारत रैपिड रेल 18:05 बजे खुल कर 23:45 बजे जयनगर पहुंचेगी.

अधिकारियों की मौजदूगी में पटना आयी ट्रेन
रेलवे बोर्ड के इडीआर दिलीप कुमार, सीनियर डीइइ अभिराज कुमार, टीआइ राजेश मोहन मल्लिक, स्टेशन अधीक्षक रमेश चंद्र दास, सीडब्ल्यूएस आशुतोष कुमार, वाणिज्य अधीक्षक अनिल कुमार, सीटीटीआइ अर्जुन राउत, सीएलआइ आरडी चौधरी, आरके झा, उमेश प्रसाद सिंह की यह ट्रेन पटना जंक्शन पहुंची. 16 डिब्बों वाली इस ट्रेन में अतिरिक्त चालक शिवजी महतो व सहायक चालक दीपक यादव भी ड्यूटी पर थे.

पहले दिन 81 रेल यात्रियों ने टिकट लिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जयनगर से पटना के बीच नमो भारत रैपिड ट्रेन के उद्घाटन के दिन इस ट्रेन से यात्रा करने वाले 81 यात्रियों ने जयनगर रेलवे स्टेशन के अनारक्षित टिकट काउंटर से विभिन्न स्टेशनों के लिए लोगों ने यात्रा टिकट लिया. रेलवे सूत्रों के अनुसार अधिकतर रेल यात्रियों द्वारा मधुबनी और दरभंगा तक का टिकट लिया गया.

पटना जंक्शन से किस स्टेशन का कितना लगेगा किराया
पटना जंक्शन से बाढ़ का 85 रुपये, मोकामा का 115 रुपये, बरौनी का 140 रुपये, समस्तीपुर का 205 रुपये, दरभंगा का 255 रुपये, सकरी जंक्शन का 275 रुपये, मधुबनी का 300 रुपये और जयनगर 340 रुपये किराया तय किया गया है.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!