Tuesday, April 15, 2025
Indian RailwaysSamastipur

“गर्मी छुट्टी में सहरसा-आनंद विहार के बीच चलेगी गरीब रथ स्पेशल ट्रेन

समस्तीपुर.गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर मंडल ने सहरसा से आनंद विहार के लिए गरीबरथ स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह मेल एक्सप्रेस श्रेणी की ट्रेन, ट्रेन ऑन डिमांड के तहत चलाई जा रही है। इसमें यात्रियों को तेज और आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा।

05577/05578 सप्ताह में पांच दिन चलेगी। यह ट्रेन 11 अप्रैल से 14 मई तक सहरसा से आनंद विहार के लिए और 13 अप्रैल से 16 मई तक आनंद विहार से सहरसा के लिए चलेगी। दोनों दिशाओं में कुल 25-25 ट्रिप्स होंगी। 05577 हर मंगलवार और शनिवार को सहरसा से रात 8 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन गढबरूआरी, सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, घोघरडीहा, झंझारपुर, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, औंरिहार, बनारस, शाहगंज, अयोध्या कैंट, बाराबंकी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद होते हुए अगले दिन रात 12:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।वापसी में ट्रेन संख्या 05578 हर रविवार और सोमवार को आनंद विहार से सुबह 5:15 बजे चलेगी। इस ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे।

चौथी लाइन के काम से दरभंगा-सिकंदराबाद रद्द बिलासपुर मंडल के रायगढ़- झारसुगुड़ा रेलखंड पर कोटारलिया स्टेशन में चौथी लाइन के कमीशनिंग के लिए 11 से 18 अप्रैल तक प्री-एनआई और 19 से 23 अप्रैल तक एनआई कार्य होगा। इस कारण एक जोड़ी ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया गया है। 17008 दरभंगा- सिकंदराबाद एक्सप्रेस 11, 15, 18, 22 और 25 अप्रैल को रद्द रहेगी।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!