Wednesday, April 9, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:गंगा को नून व गंडक नदी में जोड़ कर समस्तीपुर को मिलेगा पानी: डॉ राजभूषण

समस्तीपुर:केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बाबा केवल स्थान तक गंगा नदी को लाया जायेगा. बाबा केवलधाम के विस्तार के लिए विस्तृत रोड मैप बनाकर भारत के मानचित्र पर अंकित कराया जायेगा. वह शनिवार को राजकीय मेला बाबा केवलधाम के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा देश एवं बिहार के हित में किये जा रहे कार्यों के लिए आभार जताया. अपने कोष से 25 लाख रुपये धर्मशाला निर्माण के लिए देने की घोषणा की. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी ने गंगा नदी को नून एवं गंडक नदी में जोड़ कर समस्तीपुर जिले का जल संकट दूर करने की घोषणा की. बिहार सरकार के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के मंत्री हरि सहनी ने केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से नदियों के अभिशाप जलकुंभी से वस्त्र निर्माण शुरू करा कर इसे वरदान में तब्दील करने की घोषणा की. राजकीय रामनवमी मेला बाबा केवल धाम में निजी कोष से 50 लाख रुपये धर्मशाला निर्माण के लिए देने की घोषणा की.

– लाखों की लागत से धर्मशाला बनाने की घोषणा
पूर्व मंत्री वैद्यनाथ सहनी ने राजकीय मेला को अंतरराष्ट्रीय मेला बताते हुए इसके सर्वांगीण विकास के लिए नेताओं और अधिकारियों को आगे आने का आह्वान किया. मेला कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी ने मंत्रियों, विधायकों एवं अधिकारियों का सहयोग के लिए आभार जताया. एडीएम अजय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इससे पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री डॉ राज भूषण चौधरी, अति पिछड़ा मंत्री हरि सहनी, डीएम रौशन कुशवाहा, विधायक रणविजय साहू, मोहिउद्दीननगर के विधायक राजेश कुमार सिंह, एमएलसी डॉ तरुण कुमार चौधरी, पूर्व मंत्री वैद्यनाथ सहनी, मेला समिति अध्यक्ष रामाश्रय सहनी, पूर्व विधायक विद्यासागर निषाद, वीर केवल सेना के अध्यक्ष अर्जुन सहनी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर राजकीय मेले का उद्घाटन किया.

राजकीय मेले का भव्य उद्घाटन समारोह
प्रधानाचार्य अनंत कुमार राय के संचालन में मेला समिति अध्यक्ष रामाश्रय सहनी एवं बैद्यनाथ सहनी ने अतिथियों को चादर, माला, पाग, पुष्प गुच्छ एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया. वीर केवल सेना के अध्यक्ष अर्जुन सहनी ने मंत्रियों, विधायकों व डीएम को प्रतीक चिन्ह नौका प्रदान किया. मौके पर सचिव उमेश कुमार सहनी, भाजपा जिलाध्यक्ष शशिधर झा, नीलम सहनी, रामसुमरन सिंह, उपेन्द्र कुशवाहा, पूर्व प्रमुख सुरेश राय, मनोरंजन मोदीन, जप्पन सहनी, टिंकू कुमार, शिवदयाल सहनी, राम प्रसाद सहनी, भोला कश्यप, उदय चौधरी, पटोरी एसडीओ विकास पांडेय, डीएसपी बीके मेधावी, बीडीओ अरुण कुमार निराला, पीओ रंजीत कुमार, सीओ आलोक चंद्र रंजन, निशांत कुमार, सीताराम राय, राम प्रसाद सहनी, लक्ष्मेश्वर सहनी, राजू सहनी, हरे राम सहनी, संतोष सहनी, नरेंद्र चौधरी, अरविंद चौधरी, सीताराम राय आदि मौजूद थे. कार्यक्रम के बाद मंत्रियों व पदाधिकारियों ने बाबा केवलधाम में पूजा-अर्चना की.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!