Wednesday, April 16, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर में NDA कार्यकर्ताओं का सम्मेलन:संजय झा बोले- नीतीश के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव

समस्तीपुर.24 अप्रैल को मधुबनी में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए मंगलवार को समस्तीपुर में एनडीए के घटक दलों के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ। । इस बैठक में ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लोगों से चलने का आह्वान किया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए जनता दल के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार में NDA का चुनाव होगा। लोकसभा और उपचुनाव में जिस तरह का एनडीए का प्रदर्शन रहा है उससे बेहतर प्रदर्शन आगामी विधानसभा चुनाव में होगा। NDA अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा सीट जीतकर आएंगे।

महागठबंधन में चल रही लाठी : ललन सिंह

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर NDA के लोग लगातार सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा समस्तीपुर में आज कार्यक्रम को आए हैं। इसके बाद लोग मुजफ्फरपुर जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर NDA के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महागठबंधन पस्त है। हताश है। वहां लाठी एक दूसरे पर चलाई जा रही है जबकि NDA में एकता बनी हुई है।

सम्मेलन को बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, समस्तीपुर की सांसद शांभवी समेत कई नेताओं ने संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में चलने का आह्वान किया। मौके पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, मंत्री नितिन नवीन, भाजपा विधायक राजेश कुमार, वीरेंद्र पासवान, MLC डॉ. तरुण चौधरी सुमित सहित बड़ी संख्या में NDA के उत्तर के नेताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष नीलम साहनी ने की जबकि संचालन जदयू जिला अध्यक्ष दुर्गेश राय ने किया।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!