“Samastipur सिविल सर्जन के आवासीय परिसर में लगी आग,3 एंबुलेंस व एक जीप क्षतिग्रस्त
समस्तीपुर: शहर के बारह पत्थर मुहल्ला स्थित सिविल सर्जन के सरकारी आवासीय परिसर में खड़े खराब वाहनों में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गयी. इसमें सरकारी डायल 102 नंबर के खराब तीन ऐबुलेंस और एक जीप जलकर क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना पर अग्निशमन वाहन व कर्मियों के साथ तत्काल जिला अग्निशमन पदाधिकारी सुरेंन्द्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. अग्निशमन कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान काफी देर तक आसपास अफरा तफरी का माहौल है.
सिविल सर्जन ने बताया कि आगलगी मामले में जांच के लिए गठित की जाएगी टीम
घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित थी. घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है. इस संबंध में पूछे जाने पर सिविल सर्जन एसके चौधरी ने बताया कि सोमवार दोपहर सरकारी आवास में प्रतिनियुक्त कर्मियों के द्वारा उन्हें आग लगने की सूचना मिली. वह तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. उस वक्त कर्मी आग बूझाने का प्रयास कर रहे थे. उन्होंने तत्काल अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी. सिविल सर्जन ने बताया कि आग में तीन एबुलेंस और एक जीप क्षतिग्रस्त हो गया. उक्त सभी वाहन पहले से खराब थे. खराब वाहनों को निलामी के लिए यहां रखा गया था. आग किन कारणों से लगी. यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है. घटना की जांच के लिए जल्द ही टीम गठित की जाएगी.
अग्निमशन कर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, आग में खराब तीन ऐबलेंस और एक जीप जलकर राख
उन्होंने बताया कि घटना के वक्त उनके सरकारी आवास में दो कर्मी तैनात थे. आसपास के बाहरी किसी व्यक्ति का यहां आना जाना नहीं है. सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि अग्निशमन कर्मियों के अथक प्रयास के बाद आग पर तत्काल काबू मिला. घटनास्थल पर कोई ज्वलनशील पदार्थ नहीं मिला. बिजली का वायर भी घटनास्थल से थोड़े दूर पर सुरक्षित है. आग किन कारणों से लगा यह जांच का विषय है.