Monday, April 14, 2025
EducationSamastipur

“समस्तीपुर:शैक्षणिक भ्रमण में बच्चों ने देखी रोबोटिक तकनीक

समस्तीपुर.राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सरायरंजन का भ्रमण कर छात्रों ने रोबोटिक लैब देखकर तकनीकी उपकरणों और नवाचारों को समझा एवं उसका अध्ययन किया।

परिभ्रमण में शामिल न्यू समस्तीपुर पब्लिक स्कूल के छात्रों ने वहां आयोजित कार्यशाला में भाग लिया एवं क्विज प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया।कक्षा 10 से हर्ष कुमार और वनिशा रॉय तथा कक्षा 9 से निशांत मनीष को क्विज प्रतियोगिता के लिए चुना गया।

कार्यक्रम में राजलक्ष्मी, एडुशी, आयुषी, शोभा, दिण्या, हर्ष, ऐकायव्य, प्रिंस, प्रियों सहित छात्र शामिल हुए। प्राचार्य राजीव कुमार ने बताया कि इस भ्रमण से बच्चों को स्टार्टअप की नींव और नवाचार की दिशा में सोचने का अवसर मिला।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!