“समस्तीपुर:अमेरिकी दंपती को दत्तक ग्रहण में सौंपा गया बालक
समस्तीपुर।केंद्रीय दत्तक ग्रहण प्राधिकरण के नियमानुसार दत्तक ग्रहण संस्थान ममता शिशु गृह दुधपुरा में आवासित बालक को अप्रवासी अमेरिकी दंपति को दत्तक ग्रहण में आकाश सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण ईकाई द्वारा सौंपा गया।
ज्ञात हो गोद लेने की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन है बच्चा गोद लेने के लिए कारा के वेबसाइट पर पंजीकरण करना होता है।
मौके समन्वयक अनिपा कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ तिवारी उपस्थित थे। सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई ने लोगों से अपील की है कि बच्चा कानूनी प्रक्रिया से ही गोद लेनी चाहिए।