Thursday, May 15, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर:शादी समारोह से बुलाकर ले गए, सड़क किनारे बेहोश मिले:तीन दिन बाद उपमुखिया की मौत

समस्तीपुर.समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के लाटबसेपुरा पंचायत के उप मुखिया धर्मजीत कुमार राय (45) की मौत ने नया मोड़ ले लिया है। उप मुखिया को 18 अप्रैल की रात करीब 11 बजे गंगापुर पंचायत के मुबारकपुर में एक शादी समारोह में विवाद सुलझाने के लिए बुलाया गया था।

घर से निकलने के कुछ ही देर बाद उप मुखिया को मुसरीघरारी के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। वह गंगापुर पंचायत के मुबारकपुर में ग्रामीण सड़क के किनारे बेहोश पड़े मिले थे। स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

सोमवार की शाम इलाज के दौरान हुई मौत

अगली सुबह चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना के आईजीआईएमएस रेफर कर दिया। सोमवार की शाम को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र रोशन कुमार ने बताया कि उनके पिता को फोन पर बुलाने के 15 मिनट बाद ही उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिली। उनके सिर में गंभीर चोट के निशान थे।

मृतक के पीछे एक पुत्र और चार पुत्रियां हैं। रोशन कुमार ने पटना के शास्त्री नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने फोन कर बुलाने वाले व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!