“समस्तीपुर:ट्रेन में नशाखुरानी का शिकार हुआ युवक:आर्मी यूनिफार्म पहले शख्स ने पिलाई थी चाय
समस्तीपुर.असम से मधुबनी लौट रहा एक युवक ट्रेन में नशाखुरानी का शिकार हो गया। समस्तीपुर जंक्शन पर गुरुवार सुबह बेहोशी की स्थिति में मिले युवक को GRP ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक की पहचान मधुबनी जिले के मलमल थाना क्षेत्र निवासी उमेश साफी के बेटे रोहित कुमार साफी (35) के रूप में हुई है।
रोहित, असम से वापस मधुबनी जाने के लिए ट्रेन से समस्तीपुर आ रहा था। ट्रेन की कैंटीन में ही मिलिट्री वर्दी में बैठा एक युवक ने जान पहचान बढाई दोनों ने कैंटीन में ही चाय पी । चाय पीने के बाद से ही चक्कर आने लगा। समस्तीपुर पहुंचते-पहुंचते स्थिति खराब हो गई। ट्रेन से उतरने के दौरान ही बेहोश होकर गिर पड़ा। यात्री के बेहोश होने की सूचना यात्रियों द्वारा GRP को दी गई। मौके पर पहुंची GRP थाने की पुलिस ने तत्काल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां अभी वह बेहोशी की स्थिति में है। उसके पास से जलपाईगुड़ी से मधुबनी तक का साधारण टिकट भी बरामद किया गया है।
युवक के होश में आने का इंतजार
GRP थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर BP आलोक ने बताया कि ट्रेन में युवक नशाखुरानी का शिकार हुआ है या किसी अन्य कारण से बेहोश हुआ है। यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। बेहोशी की स्थिति में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। युवक के होश में आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।